
नंदीग्राम. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे पर लगातार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है। ऐसे में अब इन आरोपों पर ममता बनर्जी ने पलटवार किया। इतना ही नहीं उन्होंने मंच से चंडी पाठ तक सुना डाला।
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उनका मुकाबला भाजपा के सुवेंदु अधिकारी से है। ममता मंगलवार को नंदीग्राम पहुंची। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। वे यहां से बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगी। इतना ही नहीं ममता यहां किराए के घर पर ठहरेंगी। बताया जा रहा है कि ममता यहां रात भर रुकेंगी। यह घर पूर्व जवान का है।
मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो- ममता
ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मैं हिंदू हूं, मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो। मैं सुबह चंडी पाठ करके घर से निकलती हूं। उन्होंने मंच से 3 मिनट तक चंडी पाठ किया। उन्होंने कहा कि जो हिंदू मुस्लिम ये कर रहे हैं, वह यह सुन लें।
भाजपा को अप्रैल फूल बनाएं
ममता बनर्जी ने कहा, आने वाले दिनों में मैं नंदीग्राम का मॉडल तय करूंगी। ममता ने लोगों से अपील की है कि वे एक अप्रैल को भाजपा को अप्रैल फूल बना दें। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को खेला होगा। चुनाव के बाद देखूंगी, जीभ में कितना जोर है।
जनता से मांगा समर्थन
ममता बनर्जी ने कहा, अगर आप लोग मुझे नामांकन दाखिल नहीं करना देना चाहते हैं, तो मैं नहीं करूंगी। लेकिन अगर आप मुझे बेटी मानते हैं, तो मैं अपना नामांक दाखिल कर आगे बढ़ूंगी। ममता ने कहा, मुझे वही लोग बाहरी कह रहे, जो गुजरात से आने वाले लोगों को यहां का मानते हैं।
ममता ने चंडी मंदिर में की पूजा
नंदीग्राम में सभा के बाद ममता बनर्जी ने चंडी मंदिर में पूजा की। उन्होंने यहां मौजूद लोगों से मुलाकात भी की।