West Bengal Election: मिथुन दा को मैदान में उतारने की तैयारी, इसलिए BJP को बदलना पड़ रहा प्लान

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक सरगर्मियां हैं। इस बीच चर्चा है कि हाल में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता की काशीपुर-बेलगछिया सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है। भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 6:45 AM IST / Updated: Mar 22 2021, 12:24 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक सरगर्मियां हैं। इस बीच चर्चा है कि हाल में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता की काशीपुर-बेलगछिया सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है। भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती की फैमिली इसी एरिया में रहती है। भाजपा हाईकमान मिथुन दा को चुनाव लड़ने के लिए राजी करने में लगा है। बता दें कि इस सीट से भाजपा ने तपन साहा को मैदान में उतारा था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यहां से उम्मीदवार बदलने की बात कही थी।

यह भी जानें
मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा का दामन थामा था। बता दें कि मिथुन टीएमसी के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। लेकिन शारदा चिटफंड में नाम आने के बाद उन्होंने टीएमसी छोड़ दी थी।

Latest Videos

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!