
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कथित हमले को लेकर ममता बनर्जी की ही आलोचना हो रही है। भाजपा के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये सियासी पाखंड है। ममता दीदी ये सब जनता की सहानुभूति पाने के लिए कर रही हैं। चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने इस तरह की नौटंकी करने का प्लान बनाया। उन्हें नंदीग्राम के नतीजों का पहले से ही एहसास हो गया है।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य होता है कि ममता बनर्जी पर जब अटैक हुआ तो उस वक्त उसके आस-पास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। वह सिर्फ चीफ मिनिस्टर ही नहीं, बल्कि 'पुलिस मंत्री' भी हैं। कोई भी भरोसा नहीं करेगा कि बंगाल की पुलिस मंत्री बिना किसी पुलिस के थीं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, कल्पना कीजिए, जहां एक 'पुलिस मंत्री' कह रही हैं कि उनपर अटैक हुआ, वहां पर आम आदमी का क्या हाल होगा? यह संकेत है कि ममता बनर्जी की स्थिति कमजोर हो रही है। वह लोगों के भावनाओं के साथ खेल रही हैं।
चश्मदीद ने कहा, धक्का तो नहीं दिया
ममता पर हमले को लेकर सुमन नाम के एक चश्मदीद ने कहा, इनको(ममता बनर्जी) देखने के लिए जनता इकट्ठा हो गई। उन्हें देखने के लिए लोग घेरकर खड़े हो गए। उसी समय उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लग गई, धक्का तो नहीं दिया, गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.