मोदी का ममता बनर्जी को 'दीदी' कहने का अंदाज TMC को नहीं आया रास-'यह भाषा शोभा नहीं देती'

हुगली की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ममता बनर्जी को व्यंग्यशैली में दीदी कहना तृणमूल कांग्रेस को पसंद नहीं आया है। TMC की महिला नेताओं ने एक प्रेस कान्फ्रेंस करके मोदी के भाषण पर आपत्ति जताई है। इसे महिलाओं का अपमान बताया गया है। इधर, हावड़ा में ममता बनर्जी ने मोदी-शाह पर कमेंट्स किए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 8:37 AM IST / Updated: Apr 04 2021, 02:40 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. हुगली की सभा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ममता बनर्जी को व्यंग्य शैली में दीदी कहकर पुकारना तृणमूल कांग्रेस को पसंद नहीं आया है। टीमएसी की महिला नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेंस करके मोदी के भाषण पर आपत्ति उठाई है। इसे महिलाओं का अपमान बताया गया है। मिदनापुर से टीएमएसी उम्मीदवार जून मालिया ने कहा कि ने कहा प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। बता दें कि हुगली में मोदी ने कहा था-'दीदी... ओह दीदी... दीदी हार आपके सामने है। अभी इसे स्वीकार करिए। हुगली के लोगों की आवाज सुनिए. दीदी...।'

शुभेंदु अधिकारी ने अभिषेक पर उठाए सवाल
इधर, नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि कोयला घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की भूमिका साबित हो गई है। मुख्यमंत्री के भतीजे को 900 करोड़ रुपये गए। TMC ने इस बार चुनाव में प्रत्याशियों को जो गैर-अधिकारिक रुपये भेजे हैं, उसके सब आंकड़े हमारे पास हैं, सही वक्त पर हम उसका खुलासा करेंगे। ये रुपये भी गाय तस्करी, कोयला माफिया के रुपये से बांटे गए थे।  शुभेंदु के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश त्रिवेदी और बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन भी मौजूद थे। 

ममता बनर्जी का आरोप खारिज
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में वोटिंग के दौरान बूथ पर धांधली के आरोप लगाए थे। इसे केंद्रीय चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। आयोग ने कहा कि पोलिंग बूथ के अंदर न तो कोई गुंडा और न ही कोई हथियार लिया हुआ शख्स पहुंचा।  ममता बनर्जी की मौजूदगी के दौरान उनके पक्ष और विपक्ष में नारेबाजी जरूर हुई, लेकिन उसका असर है वोटिंग पर नहीं पड़ा था।

हावड़ा में ममता की रैली
भाजपा पर लगाए आरोप-गुजरात, यूपी और बिहार से गुंडे लाकर बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। हम बंगाल को गुजरात की तरह नहीं बनने देंगे। भाजपा सांप्रदायिक अशांति पैदा करने की कोशिश करती है। वे (भाजपा) किसानों को पैसा देने के बारे में बड़े भाषण दे रहे हैं। मैंने उन्हें (केंद्रीय सरकार) सूची (लाभार्थियों की) भेजी है। वे पैसे क्यों नहीं भेज रहे हैं? मोदी सिंडिकेट नंबर-1 और अमित शाह सिंडिकेट नंबर-2 हैं। वे अभिषेक, सुदीप और स्टालिन की बेटी के घर पर एजेंसियों को भेज रहे हैं। लगातार पुलिस अधिकारियों को बदल रहे हैं।

Share this article
click me!