बंगाल में छा गए मोदीः युवक को बुलाकर मोदी ने ध्यान से सुनी बात, भीड़ को भी नहीं किया निराश-जोड़े हाथ

Published : Apr 03, 2021, 05:40 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:32 AM IST
बंगाल में छा गए मोदीः युवक को बुलाकर मोदी ने ध्यान से सुनी बात, भीड़ को भी नहीं किया निराश-जोड़े हाथ

सार

पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में पीएम मोदी ने रैली की। उन्होंने कहा, इन दिनों TMC में मंथन चल रहा है। TMC में कुछ समझदार लोग कह रहे हैं कि दीदी (ममता बनर्जी) ने ताव में आकर नंदीग्राम में जाने का फैसला कर तो लिया हैं लेकिन यह उनकी बहुत बड़ी गलती साबित हुई है। 

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में पीएम मोदी ने रैली की। उन्होंने कहा, इन दिनों TMC में मंथन चल रहा है। TMC में कुछ समझदार लोग कह रहे हैं कि दीदी (ममता बनर्जी) ने ताव में आकर नंदीग्राम में जाने का फैसला कर तो लिया हैं लेकिन यह उनकी बहुत बड़ी गलती साबित हुई है। रैली के दौरान पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आईं। एक तस्वीर में स्थानीय व्यक्ति पीएम मोदी के कानों में कुछ कहता हुआ दिख रहा है। एक तस्वीर में पीएम वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर धन्यवाद कर रहे हैं।

 

 

उन्होंने कहा, नंदीग्राम में दीदी (ममता बनर्जी) की हार होते देख TMC के लोगों ने तय किया कि दीदी को दूसरी सीट से भी लड़ाया जाए। फिर समझदार लोगों ने दीदी से कहा कि यह उनकी दूसरी गलती होगी। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि दीदी 2 सीटों पर हारोगी तो TMC का भविष्य में चलना मुश्किल हो जाएगा। 

 

 

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 'दीदी ने कहा है कि BJP की रैली में जो भीड़ होती है, वो पैसे के लिए जुटती है। क्या बंगाल का नागरिक कभी बिक सकता है? अरे, ये तो स्वाभिमानी लोग हैं, पूरी अंग्रेज सल्तनत कुछ नहीं कर पाई बंगाल के लोगों का। दीदी, बंगाल के लोगों का अपमान मत कीजिए।

 

 

पीएम मोदी ने कहा, ये वही लोग हैं, जिन्होंने 10 साल पहले आपको सर-आंखों पर बिठाया था। आज आप उनका अपमान कर रही हो। पीएम ने आगे कहा कि तृणमूल सरकार तो अपने आप में पश्चिम बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई है। मानवता कहती है कि जब भी किसी पर मुसीबत आए तो मदद का हाथ आगे बढ़ाना चाहिए। लेकिन, तृणमूल के लोगों ने तो मुसीबत को ही कमाई का साधन बना दिया।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग