सुवेंदु ने ममता पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया, बोले- बेगम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी

प बंगाल की सबसे हॉट सीट यानी नंदीग्राम में 1 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर पहुंच गई है। इसी बीच टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। सुवेंदु ने ममता पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेगम (ममता) बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2021 9:55 AM IST

नंदीग्राम. प बंगाल की सबसे हॉट सीट यानी नंदीग्राम में 1 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर पहुंच गई है। इसी बीच टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। सुवेंदु ने ममता पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेगम (ममता) बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी। 

सुवेंदु ने ममता ईद मुबारक इतनी बार बोलती हैं कि उन्होंने आज होली की भी मुबारकबाद दे डाली। सुवेंदु ममता के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहे हैं। वे इससे पहले ममता सरकार में परिवहन मंत्री थे। उन्हें ममता बनर्जी का काफी खास माना जाता था। 

अगर ममता को वोट किया, तो बंगाल मिनी पाकिस्तान बन जाएगा
सुवेंदु ने जनता से कहा कि वे अगर इस चुनाव में ममता बनर्जी को वोट देते हैं, तो बंगाल मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। इतना ही नहीं, अधिकारी ने कहा कि ममता को हार को इतना डर सता रहा है कि वे अब मंदिर के दर्शन करने के लिए भी जाने लगी हैं। अधिकारी ने कहा कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार आती है तो जिस तरह से उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ शासन चला रहे हैं, उसी प्रकार बंगाल की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में बदलाव हो सकता है, तो बंगाल में क्यों नहीं। 

6000 रुपए की साड़ी पहन रहीं ममता
अधिकारी ने कहा कि ममता पहले कार से घूमा करती थीं। अभ वे चॉपर से चल रही हैं। इतना ही नहीं पहले वे अजंता की चप्पलें पहनती थीं, अब उनके पैरों में ब्रांडेड जूते हैं। ममता की साड़ी भी 400 से अब 6000 रुपए की हो गई है। 

उन्होंने कहा कि सुवेंदु में कोई परिवर्तन नहीं आया। मैं वही पहनता हूं जो 2004 में पहनता था। राज्य के लोगों को बेगम और बेटे, भाई और दोस्त में एक का चुनाव करना है। 

बंगाल में 8 चरणों में मतदान
बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान हुआ था। इसमें 80% मतदान हुआ है। यहां अब दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 2 मई को नतीजे आएंगे।

Share this article
click me!