Bengal Election: योगी का ममता पर वार-'जय श्रीराम के नारे से चिढ़ने वाली दीदी आज चंडी का पाठ कर रही हैं'

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव अब युद्ध जैसी स्थिति में पहुंच गया है। मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में धुंआधार रैलियां की। पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने ममता बनर्जी पर तीखे प्रहार किए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 4:48 AM IST / Updated: Mar 16 2021, 05:48 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में धुंआधार रैलियां कीं। पुरुलिया के बाद बांकुरा और मेदिनीपुर में सभाओं को संबोधित किया। चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद योगी का बंगाल में यह दूसरा दौरा है। इस महीने की शुरूआत में उन्होंने मालदा से चुनावी प्रचार शुरू किया था। हिंदुत्व के बड़े ब्रांड बनकर उभरे योगी बंगाल में ममता बनर्जी पर आक्रामक दिखे। 

पुरुलिया में बोले योगी

राजनाथ ने किया जीत का दावा

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

 

 

Share this article
click me!