बंगाल में योगी-'भाजपा कहती है-सबका साथ-सबका विकास, लेकिन ममता का स्लोगन है-मेरा विकास और TMC का विकास'

पांच राज्यों-तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। गुरुवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां तीन रैलियां करने पहुंचे। इस दौरान वे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बेहद आक्रामक शैली में बोले।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 4:40 AM IST / Updated: Mar 25 2021, 05:20 PM IST

पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल की 30 सीटों के लिए पहले चरण के तहत 27 मार्च को होने वाली वोटिंग के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां तीन रैलियां करने पहुंचे। हिंदुत्व के बड़े ब्रांड योगी ने एक रैली साउथ 24 परगना जिले के सागर विधानसभा में, दूसरी रैली पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना विधानसभा और तीसरी रैली पश्चिमी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम विधानसबा के नंदीग्राम बाजार मैदान में की। इस दौरान वे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बेहद आक्रामक शैली में बोले।

योगी ने कहा

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

 

 

Share this article
click me!