West Bengal Election: पालकी में होके सवार चले रे, ये तो अपने वोटर के द्वार चले रे

Published : Mar 26, 2021, 04:02 PM IST
West Bengal Election: पालकी में होके सवार चले रे, ये तो अपने वोटर के द्वार चले रे

सार

देश में इस समय चुनावी माहौल चल रहा है। पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में चुनाव की रंगत छाई हुई है। लेकिन सबसे ज्यादा शोरगुल पश्चिम बंगाल में दिखाई दे रहा है। वजह, पश्चिम बंगाल देश की राजनीति का भविष्य तय करने वाला चुनाव माना जा रहा है। चुनाव में दिलचस्प नजारे दिखाई देते हैं। एक कैंडिडेट पालकी पर सवार होकर वोट मांगने निकल रहे हैं।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. चुनाव में प्रचार-प्रसार का अनूठा तरीका बढ़ा काम आता है। हर प्रत्याशी वोटरों को रिझाने नये-नये तरीके अपनाता है। इस प्रत्याशी ने भी गजब  तरीका निकाला। ये हैं दक्षिण हावड़ा सीट से चुनावी मैदान में उतरे जेडीयू के कैंडिडेट श्रीकांत घोष। ये पालकी में बैठकर जनसंपर्क करते देखे जा सकते हैं। ये मानते हैं कि  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्र सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही, ऐसे में वे पालकी में बैठकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ताकि यह मैसेज केंद्र सरकार तक जाए।

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत