Bengal election: रैली में दहाड़ी ममता बनर्जी-मैं एक बाघ की तरह हूं और मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी

पांच राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करने वाला है। गुरुवार को मोदी ने पुरुलिया में जनसभा में ममता बनर्जी सरकार की कमियां गिनाईं, तो ग्रेबटा में ममता ने भाजपा पर प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 8:40 AM IST / Updated: Mar 18 2021, 03:58 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करने वाला है। गुरुवार को मोदी ने पुरुलिया में जनसभा में ममता बनर्जी सरकार की कमियां गिनाईं, तो ग्रेबटा और पश्चिमी मेदिनीपुर(मेदनापुर) में ममता ने भाजपा पर प्रहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

ग्रेबटा में बोलीं ममता 

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

बंगाल में फिर हिंसा
नंदीग्राम में भाजपा की रैली में हिंसा की खबर है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंच पर मौजूद थे। हमले में एक कार्यकर्ता घायल हो हुआ है। प्रधान ने टीएमसी समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने नंदीग्राम में अद्धसैनिक बल की तैनाती की मांग उठाई।

 

Share this article
click me!