WestBengalelections: तृणमूल से एक और MLA भाजपा में शामिल, दो बंगाली एक्ट्रेस भी 'कमल' के साथ

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका लगा है। उसके विधायक गौरीशंकर दत्ता भी भाजपा में चले गए हैं। इसके अलावा बंगाली एक्ट्रेस राजश्री राजबंशी ने भी भाजपा का झंडा थाम लिया है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. यहां होने जा रहे विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक गौरीशंकर दत्ता ने भाजपा ज्वाइन कर ली। वे तेहट्टा से विधायक हैं। इसके अलावा बंगाल की दो एक्ट्रेस राजश्री राजबंशी और बोनी सेनगुप्ता भगवा रंग में रंग गईं। उन्होंने कोलकाता में भाजपा का दामन थाम लिया।  सभी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष  की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। गौरीशंकर दत्ता नदिया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

यह भी जानें
8 मार्च को टीएमसी के पांच और विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। चार बार की विधायक एवं ममता बनर्जी की करीबी रहीं सोनाली गुहा और सिंगूर आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे 80 वर्षीय रवींद्रनाथ भट्टाचार्य भाजपा में शामिल हो गए थे। इन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था।
5 मार्च को चार बार के विधायक 85 वर्षीय जटू लाहिरी और पहली बार विधायक बने पूर्व फुटबॉलर दीपेंदु विश्वास ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था।
-इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक शीतल सरदार भी भाजपा के साथ हो लिए।
ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने जा रहे शुभेंदु अधिकारी भी कभी उनके खास हुआ करते थे।

Latest Videos

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़