West Bengal election: तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आज फिर गरजेंगे अमित शाह, पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा

Published : Mar 21, 2021, 07:40 AM IST
West Bengal election: तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आज फिर गरजेंगे अमित शाह, पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा

सार

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक शोर पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है। यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ने भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 मार्च को पूर्व मेदिनीपुर में यहां जनसभा संबोधित करेंगे।  

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अगर सबसे अधिक सरगर्मियां कहीं हैं, तो वो पश्चिम बंगाल है। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव इस बार देश की राजनीति का भविष्य तय करेंगे।  यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ने भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 मार्च को पूर्व मेदिनीपुर में यहां जनसभा संबोधित करेंगे।

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
 

PREV

Recommended Stories

असम में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की मौत, 5 कोंच पटरी से उतरे-जिम्मेदार कौन?
तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video