West Bengal election: तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आज फिर गरजेंगे अमित शाह, पूर्व मेदिनीपुर में जनसभा

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक शोर पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है। यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ने भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 मार्च को पूर्व मेदिनीपुर में यहां जनसभा संबोधित करेंगे।
 

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अगर सबसे अधिक सरगर्मियां कहीं हैं, तो वो पश्चिम बंगाल है। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव इस बार देश की राजनीति का भविष्य तय करेंगे।  यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार को उखाड़ने भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 मार्च को पूर्व मेदिनीपुर में यहां जनसभा संबोधित करेंगे।

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल