बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन भरने के दौरान घायल हुईं ममता बनर्जी के मामले को लेकर भाजपा ने संशय जाहिर किया है। गुरुवार को बंगाल भाजपा ने मुख्य चुनाव आयोग को एक लेटर लिखकर मामले की गंभीरता से जांच कराने को कहा है, ताकि सच सामने आ सके।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. ममता के पैर में चोट ने बंगाल की राजनीति में मानों तूफान ला दिया है। तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि 9 मार्च को बंगाल में डीजीपी बदले गए और 10 मार्च को ममता पर हमला हुआ। इससे आप समझ सकते हैं कि क्या होने वाला है। लेकिन भाजपा इसे ड्रामा बता रही है, जिससे लोगों की सहानुभूति मिले। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान भी ममता बनर्जी पर हुए हमले को झुठलाते हैं।
भाजपा ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र