हॉस्पिटल से ममता ने दिया वीडियो संदेश कि वे व्हीलचेयर से 'मैनेज' करेंगी चुनाव, पुलिस ने नकारी हमले की बात

बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन भरने के दौरान पैर चोटिल होने के बाद ममता बनर्जी के 14 मार्च तक के तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। लेकिन अब ममता बनर्जी ने हॉस्पिटल से अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि व्हीलचेयर पर आकर चुनाव प्रचार करेंगी। इस बीच पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि ममता पर कोई हमला नहीं हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2021 9:55 AM IST / Updated: Mar 11 2021, 04:34 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन भरने के दौरान ममता बनर्जी चोटिल क्या हुईं, सियासत में उबाल आ गया है। तृणमूल इसे सुनियोजित हमला बता रहा है, तो भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर घटनास्थल का वीडियो फुटेज जारी करने की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके। दरअसल, भाजपा इसे ममता का ड्रामा बता रही है। ममता बनर्जी के 14 मार्च तक के तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। लेकिन अब ममता बनर्जी ने हॉस्पिटल से अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि व्हीलचेयर पर आकर चुनाव प्रचार करेंगी। इस बीच पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि ममता पर कोई हमला नहीं हुआ था। इस मामले की अभी जांच चल रही है। पुलिस ने जांच की फाइल अभी सम्मिट नहीं की है।

ममत ने कहा..


जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

 

यह भी पढ़ें

ममता-बंगाल और चोट: भाजपा ने लिखा चुनाव आयोग को लेटर, वीडियो फुटेज जारी करें, ताकि सच सामने आए

West Bengal election: ममता बनर्जी के घायल होने से गुरुवार को जारी नहीं होगा TMC का घोषणापत्र

West Bengal Elections: सालभर में घटकर आधी रह गई ममता की इनकम, जानिए TMC लीडर से जुड़े कुछ फैक्ट्स

सहानुभूति के लिए नौटंकी...ममता पर हमले पर कांग्रेस ने भी साधा निशाना, कहा- उन्हें नतीजों का ऐहसास हो गया है

Share this article
click me!