West Bengal Election: ममता ने सुवेंदु को बताया गद्दार तो खुद को कहा गधा, जानिए क्या है वजह ?

पांच राज्यों में जारी चुनावी घमासान के बीच रविवार को पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैलियां हुईं। अमित शाह की रैली के दौरान TMC सांसद शिशिर अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर ममता ने उन्हें जमकर कोसा।
 

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा घमासान पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। रविवार को पश्चिम बंगाल में तीन बड़ी रैलियां हुईं। एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। दूसरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जबकि तीसरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की थी। अमित शाह की रैली के दौरान TMC सांसद शिशिर अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर ममता ने उन्हें जमकर कोसा।

ममता ने सुवेंदु को बताया गद्दार, खुद को कहा गधा
ममता ने सुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा। यहां तक की ममता ने उन्हें गद्दार तक कह दिया। ममता ने कहा, गद्दार ने बहुत पैसा कमाया। मैं बहुत बड़ी गधा हूं। खुद को गधा इसलिए बोल रही हूं, क्योंकि मुझे पता नहीं चल पाया कि उन्होंने कई करोड़ों कमाए। मुझे बताया गया है कि अधिकारी ने 5000 करोड़ रुपए का गबन किया। 

Latest Videos

उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि मेदिनापुर को सुवेंदु अधिकारी के कुशासन से मुक्त कर दिया जाए। इस विधानसभा चुनाव में इस गद्दार को सही जवाब देना चाहिए। इसने मिदनापुर के लोगों को धोखा दिया। 

 

कांथी में बोलीं ममता बनर्जी..

  पश्चिम बंगाल में चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde