West Bengal Election: ममता ने सुवेंदु को बताया गद्दार तो खुद को कहा गधा, जानिए क्या है वजह ?

पांच राज्यों में जारी चुनावी घमासान के बीच रविवार को पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैलियां हुईं। अमित शाह की रैली के दौरान TMC सांसद शिशिर अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर ममता ने उन्हें जमकर कोसा।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 11:09 AM IST / Updated: Mar 21 2021, 05:01 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा घमासान पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। रविवार को पश्चिम बंगाल में तीन बड़ी रैलियां हुईं। एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। दूसरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जबकि तीसरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की थी। अमित शाह की रैली के दौरान TMC सांसद शिशिर अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर ममता ने उन्हें जमकर कोसा।

ममता ने सुवेंदु को बताया गद्दार, खुद को कहा गधा
ममता ने सुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा। यहां तक की ममता ने उन्हें गद्दार तक कह दिया। ममता ने कहा, गद्दार ने बहुत पैसा कमाया। मैं बहुत बड़ी गधा हूं। खुद को गधा इसलिए बोल रही हूं, क्योंकि मुझे पता नहीं चल पाया कि उन्होंने कई करोड़ों कमाए। मुझे बताया गया है कि अधिकारी ने 5000 करोड़ रुपए का गबन किया। 

Latest Videos

उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि मेदिनापुर को सुवेंदु अधिकारी के कुशासन से मुक्त कर दिया जाए। इस विधानसभा चुनाव में इस गद्दार को सही जवाब देना चाहिए। इसने मिदनापुर के लोगों को धोखा दिया। 

 

कांथी में बोलीं ममता बनर्जी..

  पश्चिम बंगाल में चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन