पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं शहबाज शरीफ, जानें इनके बारे में 10 खास बातें

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। उन्हें 28 सितंबर 2020 को एनएबी ने लाहौर उच्च न्यायालय में गिरफ्तार किया था। उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 12:27 AM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपना समर्थन खो दिया है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (no confidence motion) लाया गया है। 342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में इमरान को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है, लेकिन अब उन्हें समर्थन देने वाले सदस्यों की संख्या घटकर 164 हो गई है। 

विपक्ष ने संयुक्त रूप से शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को प्रधामंत्री बनाने का फैसला किया है। बुधवार को पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान नेशनल असेंबली में बहुमत खो चुके हैं। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ जल्द ही देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। 

शहबाज शरीफ के बारे में 10 अहम बातें

  1. पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। 
  2. शहबाज शरीफ तीन बार (1997, 2008 और 2013) पाकिस्तान के सबसे बड़े राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री बने। वह पंजाब में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे अधिक समय तक काम करने वाले नेता हैं। 
  3. 1999 में सैन्य तख्तापलट के बाद शहबाज को अपने परिवार के साथ सऊदी अरब जाना पड़ा था। वह 2007 में पाकिस्तान लौटे थे।
  4. कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद मार्च 2018 में शहबाज शरीफ को पीएमएल-एन प्रमुख चुना गया था। 2018 के चुनाव के बाद उन्हें विपक्ष के नेता के रूप में नामित किया गया था।
  5. दिसंबर 2019 में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने शहबाज और उनके बेटे हमजा शरीफ की 23 संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए सील कर दिया था।
  6. 28 सितंबर 2020 को एनएबी ने शहबाज को लाहौर उच्च न्यायालय में गिरफ्तार किया था। उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए थे। सुनवाई के दौरान उन्हें जेल में रखा गया था। 14 अप्रैल 2021 को लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया था।
  7. 23 सितंबर 1951 को पाकिस्तान के पंजाब के लाहौर के मिअन कलान के एक पंजाबी बोलने वाले कश्मिरी परिवार में शहबाज शरीफ का जन्म हुआ था। शहबाज के पिता मोहम्मद शरीफ उद्योगपति थे। कारोबार के लिए उनका परिवार कश्मीर के अनंतनाग से आकर पंजाब के अमृतसर के जाति उम्मा में बस गया था। विभाजन के बाद उनका परिवार अमृतसर से लाहौर चला गया था।
  8. शहबाज शरीफ ने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री ली है।
  9. ग्रेजुएशन के बाद शहबाज शरीफ ने परिवार की कंपनी इत्तेफाक ग्रुप ज्वाइन कर लिया था। 1985 में उन्हें लाहौर चेम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रेसिडेंट चुना गया था। 
  10. शहबाज इस्पात क्षेत्र की करोड़ों डॉलर की कंपनी इत्तेफाक समूह के संयुक्त रूप से मालिक हैं।

यह भी पढ़ें- किसी की हुई हत्या तो किसी का तख्तापलट, 75 साल में पाकिस्तान का कोई PM पूरा नहीं कर पाया 5 साल का कार्यकाल

Share this article
click me!