किसी की हुई हत्या तो किसी का तख्तापलट, 75 साल में पाकिस्तान का कोई PM पूरा नहीं कर पाया 5 साल का कार्यकाल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है। यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के पीएम को हटाया जा रहा है। 75 साल में पाकिस्तान में एक भी पीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी जाने वाली है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश हो चुका है। उनकी पार्टी पीटीआई के कई सदस्यों ने बगावत कर दी है। वहीं, सहयोगी दल भी विपक्ष का साथ देते दिख रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इमरान को कभी भी कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है। नेशनल असेंबली उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर तीन अप्रैल को मतदान हो सकता है। 

यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कुर्सी से हटाया जा रहा है। 75 साल के इतिहास में पाकिस्तान में एक भी प्रधानमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। पाकिस्तान की सत्ता की बागडोर अपने हाथ में रखने वाली सेना ने किसी भी प्रधानमंत्री को 5 साल शासन नहीं करने दिया। किसी को तख्तापलट कर हटा दिया गया तो किसी को इस्तीफा देना पड़ा। अब तक 19 लोग प्रधानमंत्री कार्यालय जा चुके हैं। किसी की हत्या कर दी गई तो किसी को मनमानी बर्खास्तगी, मार्शल लॉ या अविश्वास-वोट के चलते कुर्सी छोड़नी पड़ी।

Latest Videos

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और उनके कार्यकाल

यह भी पढ़ें- खत्म होने वाली है पाकिस्तान के PM इमरान खान की पारी? सहयोगियों ने 3 अप्रैल के मतदान से पहले समर्थन खींचा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire