सार

जी20 समिट के बाद पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। लूला ने भारत में हुए जी20 की सफलता से प्रेरणा लेने की बात कही।

PM Modi and President Lula bilateral talks: जी20 समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की है। पीएम मोदी ने G20 समिट की मेजबानी कर रहे ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला के साथ भी अलग से मुलाकात की है। प्रेसिडेंट लूला ने भारत में आयोजित जी20 समिट के अनुभवों को याद करते हुए उससे प्रेरित लेने की बात कही।

 

 

ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला ने बातचीत की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उन्होंने अपने जी-20 में जो कुछ करने की कोशिश की है, वह भारत में जी-20 से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि ब्राजील शिखर सम्मेलन के आयोजन में दक्षता के उस स्तर तक पहुंचना चाहता है जो भारत ने पिछले साल दिखाया था।