11 साल का लड़का जान बचाने को 20 घंटे तक फ्रिज में छिपा बैठा रहा, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगा कलेजा

फिलीपिंस में इन दिनों मेगी तूफान का कहर बरपा हुआ है। इस तूफान में सैंकड़ों लोग लापता हैं। बचाव दल को बेबे सिटी में एक फ्रिज मिट्टी में धंसा मिला, जिसे खोला गया तो 11 साल का लड़का सीजे जेस्मे उसके अंदर बेहद बुरी हालत में मिला। 

नई दिल्ली। यह दर्दनाक घटना फिलीपिंस के बेबे सिटी की है। यहां इन दिनों मेगी तूफान आया हुआ है। बीते कुछ दिनों से तूफान का कहर बेबे सिटी के साथ-साथ आसपास के कुछ और शहरों पर जबरदस्त तरीके से बरपा हुआ है। मगर फिलहाल बात करेंगे 11 साल के सीजे जेस्मे नाम के लड़के की। तूफान ने बहुत लोगों को उजाड़ दिया। सभी के अपने दुख हैं। जेस्मे का दुख भी इनमें से एक है, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 

इस तूफान में जेस्मे के पिता गुम हो गए। मां और छोटा भाई भी नहीं मिल रहा। खुद जेस्मे अपनी जान बचाने के लिए फ्रिज में छिपा और करीब 20 घंटे यानी लगभग एक दिन तक बैठा रहा। उसके अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि फ्रिज खोलकर बाहर निकल सके। जब राहत कार्य और बचाव दल की टीम आई और ताबूत की तरह मिट्टी में धंसे फ्रिज को खोला तो उनके सामने हैरान करने वाला नजारा था। 

Latest Videos

तूफान देखते ही फ्रिज की ओर दौड़ लगा दी और उसमें छिपा रहा 
फिलींपिंस के अधिकारियों के मुताबिक, बेबे सिटी में बीते गुरुवार को तूफान आया था। इस तूफान में कुछ मारे गए तो कई परिवार उजड़ गए। जेस्मे के पिता भी इस तूफान में मौत हो गई। जेस्मे, उसकी मां और छोटा भाई अभी दुख में ही थे कि अगले दिन यानी शुक्रवार को एक तूफान फिर आया इस तूफान के साथ भूस्खलन हुआ। सीजे के मुताबिक, जान बचाने के लिए तुंरत फ्रिज की ओर दौड़ा और दरवाजा खोलकर उसके अंदर छिप गया। इसके बाद क्या हुआ उसे कुछ पता नहीं। 

सीजे के मुंह से पहला शब्द यही निकला- मुझे भूख लगी है 
लगभग एक दिन तक फ्रिज में बंद रहने के बाद बचाव दल ने जब उसे बाहर निकाला तो उसका पैर टूटा हुआ था। भूख के मारे उसका हाल बेहाल था। पहला शब्द उसने टीम से यही कहा कि मुझे भूख लगी  है। बाद में उसे बताया गया कि उसकी मां और छोटा भाई दोनों लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। हालांकि, अब तक उनका पता नहीं लग सका है। 

तूफान ने पूरा गांव उजाड़ दिया, सैंकड़ों अब भी लापता 
सीजे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने उसके पैर की हड्डडी तो फिलहाल जोड़ दी है, मगर दुख और सदमे से  वह अभी तक नहीं उबरा है। अधिकारियो के अनुसार, पूरे क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से सैंकड़ों ग्रामीण लापता हैं। पूरा गांव तबाह हो चुका है। लोगों की तलाश की जा रही है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!

पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...

बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप

शॉकिंग: महिला की कार चुराकर भागा था चोर, थोड़ी देर बाद ही पुलिस को गाड़ी में इस हाल में मिला उसका शव

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal