
नई दिल्ली। यह दर्दनाक घटना फिलीपिंस के बेबे सिटी की है। यहां इन दिनों मेगी तूफान आया हुआ है। बीते कुछ दिनों से तूफान का कहर बेबे सिटी के साथ-साथ आसपास के कुछ और शहरों पर जबरदस्त तरीके से बरपा हुआ है। मगर फिलहाल बात करेंगे 11 साल के सीजे जेस्मे नाम के लड़के की। तूफान ने बहुत लोगों को उजाड़ दिया। सभी के अपने दुख हैं। जेस्मे का दुख भी इनमें से एक है, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
इस तूफान में जेस्मे के पिता गुम हो गए। मां और छोटा भाई भी नहीं मिल रहा। खुद जेस्मे अपनी जान बचाने के लिए फ्रिज में छिपा और करीब 20 घंटे यानी लगभग एक दिन तक बैठा रहा। उसके अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी कि फ्रिज खोलकर बाहर निकल सके। जब राहत कार्य और बचाव दल की टीम आई और ताबूत की तरह मिट्टी में धंसे फ्रिज को खोला तो उनके सामने हैरान करने वाला नजारा था।
तूफान देखते ही फ्रिज की ओर दौड़ लगा दी और उसमें छिपा रहा
फिलींपिंस के अधिकारियों के मुताबिक, बेबे सिटी में बीते गुरुवार को तूफान आया था। इस तूफान में कुछ मारे गए तो कई परिवार उजड़ गए। जेस्मे के पिता भी इस तूफान में मौत हो गई। जेस्मे, उसकी मां और छोटा भाई अभी दुख में ही थे कि अगले दिन यानी शुक्रवार को एक तूफान फिर आया इस तूफान के साथ भूस्खलन हुआ। सीजे के मुताबिक, जान बचाने के लिए तुंरत फ्रिज की ओर दौड़ा और दरवाजा खोलकर उसके अंदर छिप गया। इसके बाद क्या हुआ उसे कुछ पता नहीं।
सीजे के मुंह से पहला शब्द यही निकला- मुझे भूख लगी है
लगभग एक दिन तक फ्रिज में बंद रहने के बाद बचाव दल ने जब उसे बाहर निकाला तो उसका पैर टूटा हुआ था। भूख के मारे उसका हाल बेहाल था। पहला शब्द उसने टीम से यही कहा कि मुझे भूख लगी है। बाद में उसे बताया गया कि उसकी मां और छोटा भाई दोनों लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। हालांकि, अब तक उनका पता नहीं लग सका है।
तूफान ने पूरा गांव उजाड़ दिया, सैंकड़ों अब भी लापता
सीजे का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने उसके पैर की हड्डडी तो फिलहाल जोड़ दी है, मगर दुख और सदमे से वह अभी तक नहीं उबरा है। अधिकारियो के अनुसार, पूरे क्षेत्र में भूस्खलन की वजह से सैंकड़ों ग्रामीण लापता हैं। पूरा गांव तबाह हो चुका है। लोगों की तलाश की जा रही है।
दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!
पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...
बच्ची की दर्दनाक दास्तां: मां की मौत कोरोना से हुई, तब से शुरू हुए बुरे दिन, 80 दरिंदों ने किया रेप
शॉकिंग: महिला की कार चुराकर भागा था चोर, थोड़ी देर बाद ही पुलिस को गाड़ी में इस हाल में मिला उसका शव
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।