सामने आया 111 साल पुराने Titanic जहाज का फूड मेन्यू, यात्रियों को खाने में दी जाती थीं ये चीजें, जानकर हैरान हुए लोग

इंस्टाग्राम पर Tasteatlas ने टाइटैनिक पर परोसे जाने वाले विस्तृत मेन्यू जारी किया है। इससे पता चलता है कि टाइटैनिक पर सवार यात्रियों को खाने में क्या परोसा जाता था?

Titanic Food Menu: सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में 111 साल पहले डूबे RMS टाइटैनिक (Titanic) जहाज से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की गईं। इसमें टाइटैनिक जहाज पर यात्रियों को परोसे जाने वाले फूड मेन्यू की तस्वीर भी शामिल है। इस तस्वीर से पता चलता हैं कि टाइटैनिक पर सवार यात्रियों को खाने में क्या-क्या परोसा जाता था?

पोस्ट में यात्रियों के लिए उनके टिकट के अनुसार आरक्षित डाइनिंग हॉल (Dinning HAall) की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “15 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक की पहली यात्रा के दौरान उत्तरी अटलांटिक में डूबे हुए 111 साल हो चुके हैं। टाइटैनिक सबसे शानदार जहाज था।"

Latest Videos

पोस्ट में शेयर की गई हैं 6 स्लाइड

बता दें कि Tasteatla फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर टाइटैनिक पर परोसे जाने वाला मेन्यू शेयर किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में 6 स्लाइड हैं जिनमें टाइटैनिक के पहले, दूसरे और तीसरे दर्जे के यात्रियों के लिए मेन्यू कार्ड की तस्वीरें दिखाई गई हैं।

यात्रियों को परोसा जाता था चिकन करी

पोस्ट में शेयर किए गए मेन्यू के मुताबिक यात्रियों को चिकन करी, बेक्ड फिश, स्प्रिंग लैम्ब, मटन और रोस्ट टर्की आइटम परोसे जाते थे। वहीं, मीठे में यत्रियों को हलवा दिया जाता था। जिस रात टाइटैनिक डूबा उल दिन सेकेंड क्लास के यात्रियों ने बेर का हलवा खाया था, जिसे क्रिसमस पुडिंग के नाम से भी जाना जाता है।

टाइटैनिक का मेन्यू देखकर हैरान हुए लोग

गौरतलब है कि पोस्ट को अब तक करीब 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट मिल चुके हैं। जहाज में मिलने वाले मेन्यू को देखकर लोग हैरान हैं। तस्वीरें देख बहुत से लोग 1997 में आई जेम्स कैमरन की फिल्म के दृश्यों से इसकी तुलना करने लगे, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने जहाज पर यात्रा कर रहे दो यात्रियों की भूमिका निभाई थी।

 

 

आज तक नई सुलझी जहाज के डूबने की गुत्थी

बता दें कि दुनियाभर में बहुत से विशेषज्ञों ने इस जहाज के डूबने की वजह जानने की कोशिश की है। साथ ही उनके बारे में भी पता लगाने की कोशिश की गई, जो उस रात डूबने से बच गए थे। हालांकि, अब तक ऐसी कोई भी गुत्थी सुलझाई नहीं जा सकी है। लोग इस जहाज के बारे में आज भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

यह भी पढ़ें- जूस छीनने पर लड़की ने एयरपोर्ट पर काटा बवाल, 3 सुरक्षा अधिकारियों को पीटा, किसी को काटा तो किसी का फोड़ा सर

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो