America: मजाक में लड़कों ने बजाई डोर बेल, भारतीय शख्स ने कर दी हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला?

अमेरिका में एक भारतीय मूल के अनुराग चंद्रा को तीन लड़कों की जानबूझ कर हत्या करने के मामले में दोषी पाया गया है।

न्यूयॉर्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय मूल (Indian-origi) के व्यक्ति को तीन युवकों की हत्या करने का दोषी पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोषी व्यक्ति ने सिर्फ तीनों युवकों को केवल इसलिए मार डाला, क्योंकि उन्होंने उसके घर की घंटी बजा दी थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार रिवरसाइड काउंटी निवासी ( Riverside County resident) अनुराग चंद्रा (Anurag Chandra) को शुक्रवार को हत्या के प्रयास के तीन मामलों और फर्स्ट-डिग्री हत्या के तीन मामलों में दोषी पाया गया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना 19 जनवरी 2020 को उस समय हुई थी, जब लड़कों के एक ग्रुप ने जानबूझकर चंद्रा के घर की डूर बेल बजाई थी। इस बात से नाराज चंद्रा ने तीनों नाबालिगों को कार से टक्कर मार कर उनकी हत्या कर दी। बता दें कि चंद्रा इस दुर्घटना से पहले भी 2020 में घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

Latest Videos

घटना के वक्त चंद्रा ने पी रखी थी बियर

एनबीसी न्यूज के अनुसार कार से टक्कर लगने के बाद तीनों लड़कों की मौत हो गई। इनकी उम्र महज सोलह साल थी। वहीं, इस घटना में दो किशोर घायल भी हुए थे। बता दें कि इस दुर्घटना के दिन चंद्रा ने 12 बियर पी रखीं थीं।

बार-बार बेल बजाने से परेशान था चंद्रा

चंद्रा ने कहा कि वह बच्चों की इस शरारत से परेशान हो गया था और दावा किया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित था। उसने आगे कहा कि घर की घंटी बजाने वालों के लिए मेरे मन में गुस्सा भरा हुआ था। इस वजह से उसने कार से लड़कों का पीछा किया, लेकिन एन वक्त पर गाड़ी का ब्रेक नहीं लगा पाया और यह हादसा हो गया।

लड़कों को मारने की नहीं थी योजना

रिवरसाइड प्रेस-एंटरप्राइज (Riverside Press-Enterprise) के अनुसार संदिग्ध ने गवाही दी कि उसने कार से लड़कों को टक्कर मारने की योजना नहीं बनाई थी। चंद्रा ने यह भी कहा कि टक्कर मारने के बाद वह इसलिए नहीं रुके थे, क्योंकि उन्हें नहीं लगा था कि घटना में कोई घायल हुआ था।

यह भी पढ़ें- जूस छीनने पर लड़की ने एयरपोर्ट पर काटा बवाल, 3 सुरक्षा अधिकारियों को पीटा, किसी को काटा तो किसी फोड़ा सर

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute