पाकिस्तान के लाहौर से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां मां के मोबाइल फोन देने से मना करने पर 12 साल के एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया।
लाहौर। बच्चों में मोबाइल एडिक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। मोबाइल पर कार्टून और गेम्स खेलने की लत न उन्हें इसका लती बना रही है बल्कि उनकी जिद को भी प्रबल कर रही है। यहां तक कि कई बच्चों को मोबाइल न दें तो वह वॉयलेंट हो जाते हैं। पाकिस्तान के लाहौर में एक बेहद शॉकिंग मामला सामने आया है। यहां मां के मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर 12 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया। बच्चे के इस आत्मघाती कदम उठाने से माता-पिता, रिश्तेदार सभी सदमे में हैं।
घर में फंदा लगाकर दी जान
पुलिस के मुताबिक लाहौर के रायविंड शहर में रहने वाले में 12 वर्षीय लड़के अपनी मां मोबाइल देने की जिद की। इस मां ने मना कर दिया। बार-बार जिद करने पर मां ने बालक को फटकार लगा दी। कुछ देर के बाद मां किसी काम से बाहर चली गई। कुछ देर के बाद जब वह घर लौटी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटे का शव फंदे से लटका मिला। घर की दीवार में ही एक पिलर के सहारे रस्सी से लटककर बालक ने अपनी जान दे दी थी।
पढ़ें पहले मोहम्मद और अब सौम्या: क्यों मौत की नगरी बन रहा कोटा, NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड
बच्चों पर नजर बनाए रखें, मोबाइल एडिक्शन से बचाएं
लाहौर में मोबाइल न दे ने पर बच्चे के सुसाइड करने का मामला उन मां-बाप के लिए भी सबक है जो बच्चों को मोबाइल गेम और कार्टून के सहारे छोड़कर अपने काम में व्यस्त रहते हैं। यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं बच्चों पर नजर बनाए रखें और उन्हें मोबाइल या कार्टून का लती न बनने दें।
लाहौर के मुगलपुरा में हाल ही में एक 33 वर्ष युवती बुशरा सुहैल जो कि पेशे से डॉक्टर थी, ने भी मां के साथ तीखी बहस के बाद पिछले सप्ताह अपनी जान दे दी थी। इस प्रकार की कई घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं।