यहां एक होटल के नीचे खुदाई के दौरान मिला महल, पुराने बर्तन-गहने नक्काशीदार दरवाजे भी बरामद

फ्रांस के एक होटल में आश्चर्य चकित करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक होटल कैंपस में खुदाई के दौरान किले के आकार की तरह का भवन या किसी राजा का महल मिला है। इसमें नक्काशीदार दरवाजे भी मिले हैं और कई सीढ़ियां भी पाई गई हैं। 

वर्ल्ड डेस्क। दोस्तों कई बार हमें जमीन के अंदर से हीरे-जवाहरात आदि मिलने की खबरें सुनाई देती हैं, लेकिन फ्रांस में इससे भी बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक होटल कैंपस की खुदाई के दौरान सैकड़ों साल पुराने महल का पता चला है। फ्रांस के आर्किलोजिकल विभाग ने होटल कैंपस के नीचे छिपी 14वीं शताब्दी के महल के अवशेषों का पता लगाया है। यह काफी गहरा और किसी बड़ी खाई के जैसा दिखता है।  

खुदाई के दौरान बर्तन, गहने भी मिले
खुदाई के दौरान कई बर्तन, गहने और ताले जैसी चीजें भी मिली हैं। यह सभी किसी शताब्दी में कुलीन वर्ग में रहने वालों की ओर इशारा करते हैं। ऐसे में यहां किसी साम्राज्य के होने की भी बात कही जा रही है। पुरातत्व विभाग इस बारे में और भी रिसर्च कर रहा है। इसके साथ ही इस महल के स्थान को लेकर अभी तक खुदाई चल रही है। पुरातत्व विभाग का कहना है अभी और कई रहस्य खुलने बाकी हैं। 

Latest Videos

138 फीट लंबा और 56 फीट चौड़ा 
पुरातत्व विभाग की टीम लगातार इस महल को लेकर रिसर्च कर रही है। यह किले जैसा दिखने वाला महल की लंबाई करीब 138 फीट और चौड़ाई 56 फीट है। महल की दीवारें भी 18 फीट मोटी हैं। इसमें कई नक्काशीदार दरवाजे और दीवारें भी बनी हुई हैं। वहीं कई सारी सीढ़ियां भी हैं। फ्रेंच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (INRAP) में लॉगोर्स होटल के कैंपस में खुदाई के दौरान तहखानों की खुदाई की है जो मध्ययुगीन चातेऊ डे ल' के खंडहरों के ऊपर है। रिसर्च के मुताबिक वर्ष 1381 में ब्रिटनी तट के किनारे एक गांव वेन्नेस में बनाया गया महल ब्रिटनी के ड्यूक जॉन चतुर्थ के लिए एक गढ़ और ठहराव के रूप में बना था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara