अमेरिका के ओरेगॉन स्टेट में हुए एक सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की 6 वर्षीय लड़की और उसकी मां की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ, जब पीड़िता की कार स्टॉप साइन को पार कर गई दूसरे कार से टकर गई।
अमेरिका में सड़क हादसा। अमेरिका के ओरेगॉन स्टेट में हुए एक सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की 6 वर्षीय लड़की और उसकी मां की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ, जब पीड़िता की कार स्टॉप साइन को पार कर गई दूसरे कार से टकरा गई। इस दौरान हुए भयानक टक्कर में दो अन्य यात्री भी घायल हो गए। द ओरेगोनियन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ओरेगॉन स्टेट पुलिस ने कहा कि दुर्घटना 30 मार्च को क्लैकमास काउंटी में हुई।
पीड़िता की पहचान 32 वर्षीय कक्केरा गीतांजलि के रूप में की गई है, जिसमें उसकी 6 साल की बेटी भी शामिल है। हालांकि, इस हादसे में पीड़िता का 36 वर्षीय पति नरेशबाबू कामथमन और उसका बेटा बुरी तरह से घायल हो जाता है। हादसे का शिकार हुए लोग मूल रूप से आंध्र प्रदेश के कोनाकांची गांव के रहने वाले। पति और पत्नी दोनों अमेरिका में एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना तब हुई जब परिवार गीतांजलि का जन्मदिन मनाने के लिए मंदिर जा रहा था।
साउथ मेरिडियन रोड पर पांच घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा
द ओरेगोनियन ने स्टेट पुलिस के हवाले से बताया कि कार साउथ मेरिडियन रोड पर स्टॉप साइन से होकर ओरेगॉन 211 नेशनल हाईवे पर यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक किसी दूसरे वाहन से जाकर टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। ओरेगॉन राज्य पुलिस ने यह भी कहा कि घटना के समय ओरेगन 211 नेशनल हाईवे पर लगभग पांच घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। हादसे के दौरान बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गीतांजलि को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसने चोट के कारण दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद अंतिम संस्कार के लिए पीड़ितों के डेड बॉडी को भारत लाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल का ईडी पर हमला, कहा- सिर्फ मेरा अपमान करने के लिए गिरफ्तार किया