Taiwan Earthquake: ताइवान में महसूस हुए भूकंप के झटके के चंद सेकंड पहले बेड से उछलकर भागा कुत्ता, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ता भूकंप के झटके को आने के पहले भांप लेता है और घर वालों को सचेत करने लगता है।

ताइवान में भूकंप। ताइवान की राजधानी ताइपे में आज बुधवार (3 अप्रैल) को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से ताइवान समेत दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी दी गई। ताइवान में आए भूकंप के बाद फिलीपींस ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की और तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया। 

राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, ताइवान में भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या सात हो गई है और घायलों की संख्या 736 हो गई है। सभी मौतें हुआलियन काउंटी में हुईं, जो ताइवान के पूर्वी तट के साथ एक पहाड़ी क्षेत्र है जो भूकंप का केंद्र था। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही है, जिसमें एक पालतू कुत्ता भूकंप का झटका आने के पहले उछल कर बेड से भाग गया।

Latest Videos

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ता भूकंप के झटके को आने के पहले भांप लेता है और घर वालों को सचेत करने लगता है। उसकी हरकत को देख घर वाले भी सावधान हो जाते हैं। कुत्ते के ऐसा करने के चंद सेकंड बाद भी तेज गति से भूकंप के झटके महसूस होने लगते हैं। आस-पास के चीजें पेड़ के पत्तों की तरह हिलने लग जाते हैं। सोशल मीडिया पर भूकंप के जुड़े दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें भूकंप के दहशत को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

जानवरों में इंसानों के मुकाबले खतरे भांपने की क्षमता

बता दें कि जानवरों में इंसानों के मुकाबले किसी भी खतरे को भांपने की क्षमता ज्यादा होती है। वो इंसानों के मुकाबले ज्यादा संवेदनशील होते हैं। चाहे वो कोई भी जानवर हो। पानी में रहने वाले, जमीन पर या उड़ने वाले। ऐसा हमेशा देखा जा सकता है कि वो किसी भी प्राकृतिक आपदा के पहले सचेत हो जाते हैं और इधर-उधर भागकर खतरे की जानकारी दे देते हैं।

ये भी पढ़ें: ताइवान की राजधानी ताइपे में कांपी धरती, 25 सालों में पहली बार शक्तिशाली भूकंप से थर्राया जमीन, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई तीव्रता

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun