Taiwan Earthquake: ताइवान में महसूस हुए भूकंप के झटके के चंद सेकंड पहले बेड से उछलकर भागा कुत्ता, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

Published : Apr 03, 2024, 02:09 PM IST
Taiwan Earthquake

सार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ता भूकंप के झटके को आने के पहले भांप लेता है और घर वालों को सचेत करने लगता है।

ताइवान में भूकंप। ताइवान की राजधानी ताइपे में आज बुधवार (3 अप्रैल) को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से ताइवान समेत दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी दी गई। ताइवान में आए भूकंप के बाद फिलीपींस ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की और तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया। 

राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, ताइवान में भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या सात हो गई है और घायलों की संख्या 736 हो गई है। सभी मौतें हुआलियन काउंटी में हुईं, जो ताइवान के पूर्वी तट के साथ एक पहाड़ी क्षेत्र है जो भूकंप का केंद्र था। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही है, जिसमें एक पालतू कुत्ता भूकंप का झटका आने के पहले उछल कर बेड से भाग गया।

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ता भूकंप के झटके को आने के पहले भांप लेता है और घर वालों को सचेत करने लगता है। उसकी हरकत को देख घर वाले भी सावधान हो जाते हैं। कुत्ते के ऐसा करने के चंद सेकंड बाद भी तेज गति से भूकंप के झटके महसूस होने लगते हैं। आस-पास के चीजें पेड़ के पत्तों की तरह हिलने लग जाते हैं। सोशल मीडिया पर भूकंप के जुड़े दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें भूकंप के दहशत को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

जानवरों में इंसानों के मुकाबले खतरे भांपने की क्षमता

बता दें कि जानवरों में इंसानों के मुकाबले किसी भी खतरे को भांपने की क्षमता ज्यादा होती है। वो इंसानों के मुकाबले ज्यादा संवेदनशील होते हैं। चाहे वो कोई भी जानवर हो। पानी में रहने वाले, जमीन पर या उड़ने वाले। ऐसा हमेशा देखा जा सकता है कि वो किसी भी प्राकृतिक आपदा के पहले सचेत हो जाते हैं और इधर-उधर भागकर खतरे की जानकारी दे देते हैं।

ये भी पढ़ें: ताइवान की राजधानी ताइपे में कांपी धरती, 25 सालों में पहली बार शक्तिशाली भूकंप से थर्राया जमीन, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई तीव्रता

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी