बेलग्रेड में 14 वर्षीय बालक ने स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिसमें 8 छात्र और सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. किशोर ने इसके बाद क्लास में घुसकर भी फायरिंग की जिसमें शिक्षक समेत 6 छात्र घायल हो गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सर्बिया (बेलग्रेड) . सर्बिया (Serbia) के बेलग्रेड (Belgrade) में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक स्कूल में 14 वर्षीय बालक ने अंधाधुंध फायरिंग कर 8 छात्रों और एक सिक्योरिटी गार्ड को पलक झपकते ही मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी बालक ने क्लास में घुसकर भी कई फायर किए जिसमें शिक्षक समेत 6 लोग जख्मी हो गए। आरोपी बालक को गिरफ्तार करने के साथ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। सर्बिया के आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
बेलग्रेड के स्कूल की छात्रा ने सुनाई आंखों देखी
बेलग्रेड के मध्य व्राकर जिले स्थित व्लादिस्लाव रिब्निकर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता मिलन मिलोसेविच के मुताबिक उनकी बेटी भी उसी कक्षा में थी जहां पर बालक ने फायरिंग की थी। उन्होंने ब्रॉडकास्टर एन1 को बताया कि फायरिंग के दौरान वह किसी तरह से भागने में कामयाब हो गई। बेटी बोली, आरोपी ने क्लास में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी।
जिले के मेयर मिलन नेडेल्जकोविक की माने तो शिक्षक की हालत गंभीर है डॉक्टर टीचर की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अन्य घायल छात्र फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। आंतरिक मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आठ बच्चों और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो चुकी है। शिक्षक के साथ छह स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज चल रहा है।
कक्षा सात का बच्चा गिरफ्तार
पुलिस ने बेलग्रेड के स्कूल में फायरिंग मामले में कक्षा 7 के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग की सूचना पर जब वे मौके पर पहुंचे तो स्कूल परिसर से बच्चे बाहर की ओर भाग रहे थे। सभी घबराए हुए थे। अंदर जाने पर देखा तो सिक्योरिटी गार्ड और खून से लथपथ बच्चे बेंच के नीचे पड़े थे। फिलहाल आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।