इससे पहले इस साल, क्वेटा में हीरा नाम की एक 15 साल की लड़की की उसके पिता और मामा ने TikTok पर उसकी मौजूदगी को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता अनवर-उल-हक अपनी बेटी की सोशल मीडिया गतिविधि से नाराज था। उसने वीडियो पोस्ट करना बंद करने के लिए कहा। मना करने पर हत्या कर दी।