Attack on Temple in Bangladesh : ढाका की स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि यह वारदात ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में हुई। मंदिर में हाजी सैफुल्लाह और उसके करीब 200 साथियों ने हमला किया और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
ढाका। हिंदू मंदिरों पर हमले को लेकर काफी आलोचना झेल रहे बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू मंदिर में लूटपाट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के इस्कॉन (ISKCON) राधाकांता मंदिर में यह वारदात हुई। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम होली की तैयारियों के बीच इस मंदिर पर हमला किया गया। मंदिर में मौजूद लोगों ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें मार पीटकर घायल कर दिया। हमलावरों ने मंदिर में तोड़फोड़ के बार यहां रखी कीमती वस्तुएं लूट लीं।
विरोध करने वालों को बर्बरता से पीटा गया
ढाका की स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि यह वारदात ढाका के वारी में 222 लाल मोहन साहा स्ट्रीट स्थित इस्कॉन राधाकांता मंदिर में हुई। मंदिर में हाजी सैफुल्लाह और उसके करीब 200 साथियों ने हमला किया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस हमले में निहार हल्दार, सुमंत्रा चंद्र श्रवण और राजीव भद्र नाम के लोगों के अलावा कई अन्य हिंदू श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। इससे पहले भी त्योहारों के मौकों पर बांग्लादेश के हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जाता रहा है। पिछले साल नवरात्र पर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अफवाह फैलाई गई और कई दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले किए गए थे। उस समय हिंदुओं के घरों पर भी तोड़फोड़ की गई। विरोध करने वालों को बर्बरता से पीटा गया। तब भी इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।
यह भी पढ़ें बांग्लादेश के इस प्राचीन शिव मंदिर में सालों से धधक रही है प्राकृतिक अग्नि, कोई समझ नहीं पाया इसका रहस्य
बांग्लादेश में हिंदुओं पर 9 साल में 3600 से ज्यादा हमले
2013 में भी इसी तरह मार्च के महीने में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया था। तब करीब 150 मुस्लिमों की भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया था और मारपीट, तोड़फोड़ के बाद लूटपाट भी की थी। 2021 में नवरात्र के दौरान हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 9 साल में बांग्लादेश में हिंदुओं को 3,679 बार इस तरह के हमलों का शिकार होना पड़ा। इस दौरान 1,678 मामले धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की गई। हथियारबंद कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों, मंदिर और संपत्तियों को निशाना बनया।
यह भी पढ़ें Russia Ukraine War: रॉकेट अटैक में यूक्रेनी अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत, वेलीकोबुर्लुत्स्का के मेयर अगवा