226 किलो ड्रग्स जब्त: ऑपरेशन डिस्ट्रक्टिव स्टोन में रिजल्ट देख पुलिस SHOCKED

शारजाह पुलिस ने 'ऑपरेशन डिस्ट्रक्टिव स्टोन' के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 226 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। यह ड्रग्स मार्बल के पत्थरों के अंदर छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

शारजाह: यूएई के शारजाह में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। शारजाह पुलिस ने मार्बल के पत्थरों के अंदर छिपाकर रखी गई 226 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स में हशीश, साइकोट्रॉपिक पदार्थ और अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं। तस्करों का इरादा इन ड्रग्स को शारजाह बंदरगाह के रास्ते यूएई में लाकर बेचने का था। पुलिस को इस रैकेट की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा।

Latest Videos

पुलिस ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन डिस्ट्रक्टिव स्टोन' नाम दिया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक लॉरी से मार्बल के पत्थरों को निकालते हुए दिखाया गया है। शारजाह पुलिस के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल अब्दुल्ला मुबारक बिन अमर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे तुरंत 8004654 पर कॉल करें या dea@shjpolice.gov.ae. पर ईमेल करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal