226 किलो ड्रग्स जब्त: ऑपरेशन डिस्ट्रक्टिव स्टोन में रिजल्ट देख पुलिस SHOCKED

शारजाह पुलिस ने 'ऑपरेशन डिस्ट्रक्टिव स्टोन' के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 226 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। यह ड्रग्स मार्बल के पत्थरों के अंदर छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 12, 2024 2:01 PM IST

शारजाह: यूएई के शारजाह में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। शारजाह पुलिस ने मार्बल के पत्थरों के अंदर छिपाकर रखी गई 226 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स में हशीश, साइकोट्रॉपिक पदार्थ और अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं। तस्करों का इरादा इन ड्रग्स को शारजाह बंदरगाह के रास्ते यूएई में लाकर बेचने का था। पुलिस को इस रैकेट की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा।

Latest Videos

पुलिस ने इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन डिस्ट्रक्टिव स्टोन' नाम दिया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक लॉरी से मार्बल के पत्थरों को निकालते हुए दिखाया गया है। शारजाह पुलिस के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल अब्दुल्ला मुबारक बिन अमर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे तुरंत 8004654 पर कॉल करें या dea@shjpolice.gov.ae. पर ईमेल करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.