ईद समारोह के दौरान कार ने मासूमों को कुचला, 3 की मौत, एक की हालत गंभीर

Published : Apr 23, 2023, 01:10 PM IST
road accident

सार

गिलगित बाल्टिस्तान में ईद समारोह के दौरान एक कार की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

गिलगित: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान में ईद समारोह के दौरान एक कार की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई।घटना को लेकर डॉन ने एक बचाव अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि घटना उस समय हुई जब छह बच्चे ईद मना रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी घायल हो गए।

घांचे जिले के रेस्क्यू प्रभारी आशिक हुसैन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी बच्चे नए कपड़े पहने बरह बाला गांव की सड़क पर मौजूद थे, तभी वह एक अनियंत्रित वाहन आ गया और बच्चे उसकी चपेट में आ गए।

हुसैन ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने वाहन के चालक को हिरासत में लिया और जांच शुरू की, जबकि बचाव दल ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी और फिर उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल एक बच्चे की स्थिति गंभीर है।

एक अन्य हादसे में 4 बच्चों की मौत

बता दें कि ऐसी ही घटना गई, जहां एक कारवां रास्ते में मौजूद कॉटेज से टकरा गया। एआरवाई न्यूज ने बताया कि इस हादसे में 4 बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एआरवाई न्यूज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों और मृतकों को तहसील मुख्यालय अस्पताल ले गए। बचाव दल के अनुसार मृतकों में चार बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

पहले भी हुए सड़क हादसे

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने दियामेर जिले में चिलास के पास काराकोरम राजमार्ग पर एक खड्ड में गिर गई थी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी और 18 घायल हो गए थे। वहीं, फरवरी में भी घीज़र से रावलपिंडी जा रही यात्री बस कोहिस्तान के पास खाई में गिर गई थी, जिसमें गिलगित-बाल्टिस्तान के 25 यात्रियों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के सिंध में घरेलू हिंसा और बाल विवाह के चौंकाने वाले आंकड़े, जानें अन्य देशों में क्या हैं महिलाओं के हालात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच