
बेरूत: इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों ने सीरिया के हमा क्षेत्र में ट्रफल (सब्जी ) की तलाश कर रहे 31 लोगों की हत्या कर दी। इस बीच ब्रिटिश स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि एक अन्य घटना में आईएस जिहादियों द्वारा चार चरवाहों की हत्या और दो अन्य के अपहरण किया है। ऑब्जर्वेटरी ने एक ताजा आंकड़ा देते हुए कहा कि मारे गए 31 लोगों में 12 सरकार समर्थक लड़ाके भी शामिल हैं।
यह घटना उस समय हुई जब मारे गए लोग हमा के पूर्व (मध्य शहर) के रेगिस्तान में ट्रफल्स इकट्ठा कर रहे थे। इससे पहले सीरियाई समाचार एजेंसी सना घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत की सूचना दी थी। गौरतलब है कि 12 साल के युद्ध और आर्थिक संकट से पीड़ित सीरिया के रेगिस्तान में मिलने वाला ट्रफल्स की पैदावार ज्यादा होती है। ट्रफल्स के जरिए लोगों को पैसे कमाने में मदद मिलती है। इस मौसमी सब्जी की कीमत काफी ज्यादा होती है।
आतंकियों के निशाने पर किसान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकी इस समय रेगिस्तान में ट्रफल ढूंढने वाले किसानों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले आतंकियों ने 15 किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी थी। ऑब्जर्वेटरी एजेंसी ने कहा कि फरवरी में मोटरसाइकिल पर सवार आईएस लड़ाकों ने ट्रफल की तलाश करने वालों पर गोलियां चलाईं और कम से कम 68 लोगों को मार डाला था।
फरवरी से अबतक करीब 230 लोगों की हत्या
बता दें कि हर साल फरवरी और अप्रैल के बीच सैकड़ों गरीब सीरियाई विशाल रेगिस्तान,या बादिया में ट्रफल्स की तलाश करते हैं, जोजिहादियों के लिए एक ज्ञात ठिकाना है और यह बारूदी सुरंगों से अटा पड़ा है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक फरवरी से अबतक करीब 230 लोगों की जान ले चुके हैं। कई किसान ट्रफल खोजते समय आईएस के आंतकियों की गोली का शिकार हो गए तो कई युद्ध के दौरान बिछाई गई बारुदी सुरंगों की वजह से अपनी जान गंवा बैठे।
काफी महंगा होता है ट्रफल्स
बता दें कि सीरियाई रेगिस्तान दुनिया में कुछ बेहतरीन गुणवत्ता वाले ट्रफल्स के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। यहां, बेशकीमती फंगस आकार और ग्रेड के आधार पर 25 डॉलर प्रति किलो की कीमत तक बेचा जा सकता है, जबकि देश में लोगों का मासिक वेतन लगभग 18 डॉलर है।
दो चरवाहों का अपहरण
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि रविवार को भी आईएस के जिहादियों ने ऑटोमैटिक राइफलों और मोटरबाइकों पर सवार होकर दीर एजोर के पूर्वी क्षेत्र में चरवाहों के एक समूह पर हमला किया और जाने से पहले लड़ाकों ने उनकी भेड़ों को चुरा लिया और दो चरवाहों का भी अपहरण कर लिया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।