भूख से तड़प रहे 31 लोगों को सुला दिया मौत की नींद, तीन महीने में 230 लोगों का मर्डर कर चुके हैं यहां के आंतकी

इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने सीरिया के रेगिस्तान में ट्रफल की तलाश कर रहे 31 लोगों की हत्या कर दी। बता दें ट्रफल एक मौसमी सब्जी है,जिसके जरिए लोगों को पैसे कमाने में मदद मिलती है।

 

बेरूत: इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों ने सीरिया के हमा क्षेत्र में ट्रफल (सब्जी ) की तलाश कर रहे 31 लोगों की हत्या कर दी। इस बीच ब्रिटिश स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि एक अन्य घटना में आईएस जिहादियों द्वारा चार चरवाहों की हत्या और दो अन्य के अपहरण किया है। ऑब्जर्वेटरी ने एक ताजा आंकड़ा देते हुए कहा कि मारे गए 31 लोगों में 12 सरकार समर्थक लड़ाके भी शामिल हैं।

यह घटना उस समय हुई जब मारे गए लोग हमा के पूर्व (मध्य शहर) के रेगिस्तान में ट्रफल्स इकट्ठा कर रहे थे। इससे पहले सीरियाई समाचार एजेंसी सना घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत की सूचना दी थी। गौरतलब है कि 12 साल के युद्ध और आर्थिक संकट से पीड़ित सीरिया के रेगिस्तान में मिलने वाला ट्रफल्स की पैदावार ज्यादा होती है। ट्रफल्स के जरिए लोगों को पैसे कमाने में मदद मिलती है। इस मौसमी सब्जी की कीमत काफी ज्यादा होती है।

Latest Videos

आतंकियों के निशाने पर किसान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकी इस समय रेगिस्तान में ट्रफल ढूंढने वाले किसानों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले आतंकियों ने 15 किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी थी। ऑब्जर्वेटरी एजेंसी ने कहा कि फरवरी में मोटरसाइकिल पर सवार आईएस लड़ाकों ने ट्रफल की तलाश करने वालों पर गोलियां चलाईं और कम से कम 68 लोगों को मार डाला था।

फरवरी से अबतक करीब 230 लोगों की हत्या

बता दें कि हर साल फरवरी और अप्रैल के बीच सैकड़ों गरीब सीरियाई विशाल रेगिस्तान,या बादिया में ट्रफल्स की तलाश करते हैं, जोजिहादियों के लिए एक ज्ञात ठिकाना है और यह बारूदी सुरंगों से अटा पड़ा है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक फरवरी से अबतक करीब 230 लोगों की जान ले चुके हैं। कई किसान ट्रफल खोजते समय आईएस के आंतकियों की गोली का शिकार हो गए तो कई युद्ध के दौरान बिछाई गई बारुदी सुरंगों की वजह से अपनी जान गंवा बैठे।

काफी महंगा होता है ट्रफल्स

बता दें कि सीरियाई रेगिस्तान दुनिया में कुछ बेहतरीन गुणवत्ता वाले ट्रफल्स के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। यहां, बेशकीमती फंगस आकार और ग्रेड के आधार पर 25 डॉलर प्रति किलो की कीमत तक बेचा जा सकता है, जबकि देश में लोगों का मासिक वेतन लगभग 18 डॉलर है।

यह भी पढ़ें- Sudan Unrest: फायरिंग के चपेट में आई सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट, सूडान से भरने वाली थी उड़ान

दो चरवाहों का अपहरण

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि रविवार को भी आईएस के जिहादियों ने ऑटोमैटिक राइफलों और मोटरबाइकों पर सवार होकर दीर एजोर के पूर्वी क्षेत्र में चरवाहों के एक समूह पर हमला किया और जाने से पहले लड़ाकों ने उनकी भेड़ों को चुरा लिया और दो चरवाहों का भी अपहरण कर लिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts