31 साल का मशहूर पर्वतारोही चट्टान से गिरकर मरा, नीचे उतरते समय हुआ हादसा

प्रसिद्ध पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की उत्तरी मेक्सिको में एक चट्टान से फिसलने से मौत हो गई उत्तरी राज्य नुएवो लियोन में शाइनिंग पाथ के नाम से पहचाने जाने वाले मार्ग पर कर रहे थे चढ़ाई 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 6:02 AM IST

मेक्सिको सिटी: अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की उत्तरी मेक्सिको में एक चट्टान से फिसलने से मौत हो गई। सरकारी आपात सेवाओं ने गुरुवार को बताया कि गॉबराइट (31) और उसके साथी पर्वतारोही एडियन जैकबसन (26) बुधवार को उत्तरी राज्य नुएवो लियोन में शाइनिंग पाथ के नाम से पहचाने जाने वाले मार्ग पर चढ़ाई कर रहे थे, जहां से फिसलने से उनकी मौत हो गई।

चश्मदीदों ने बताया कि वे 900 मीटर की चढ़ाई चढ़ चुके थे और हादसा नीचे उतरते समय हुआ।

उन्होंने बताया कि जैकबसन एक उभरी हुई चट्टान पर सुरक्षित पहुंच गए लेकिन गॉबराइट संभल नहीं पाए और वहां से 300 मीटर नीचे आ गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!