पाकिस्तान के हिन्दू मंदिर में 4 लड़कों ने की तोड़फोड़, सभी आरोपियों की उम्र 12 से 15 के बीच

Published : Jan 28, 2020, 04:33 PM IST
पाकिस्तान के हिन्दू मंदिर में 4 लड़कों ने की  तोड़फोड़, सभी आरोपियों की उम्र 12 से 15 के बीच

सार

 पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मंदिर में तोड़फोड़ के आरोप में चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया है।  मीडिया रिपोर्ट के अनूसार एक हिंदू मंत्री ने लड़कों पर ईशनिंदा लगाने की मांग की है।

कराची. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मंदिर में तोड़फोड़ के आरोप में चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया है।  मीडिया रिपोर्ट के अनूसार एक हिंदू मंत्री ने लड़कों पर ईशनिंदा लगाने की मांग की है।  आपको बतादें कि ये सारे आरोपी अभी नाबालिक हैं जिनकी उम्र 12 से 15 के बीच बताई गई है।

आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला

डॉन अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा कि गिरफ्तार किए गए लड़कों की उम्र 15 वर्ष, 13 वर्ष, 13 वर्ष और 12 वर्ष है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और कहा है कि उन्होंने मंदिर से पैसा चुराने के लिए ऐसा किया था। सिंध प्रांत के थार में छाछरो शहर के निकट एक गांव में माता देवल भिट्टानी मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार रात तोड़फोड़ की थी। उन्होंने भगवान की मूर्तियों का अपमान किया था।

मंत्री ने ईशनिंदा लगाने कि उठाई मांग 

थार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल्ला अहमदयार के निर्देश पर सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि छाछरो के रहने वाले चारों लड़को को उपासना स्थल पर तोड़फोड़ के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। इस बीच सिंध प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हरि राम किशोरी लाल ने पुलिस से कहा है कि वह आरोपियों के खिलाफ ईशनिंदा का मामला दर्ज करे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो )

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Putin Live Press Conference में अचानक आया रोमांस, आखिर हुआ क्या, जो सब मुस्कुरा दिए?
बांग्लादेश: उस्मान हादी के नमाज-ए-जनाजा में हिंसा भड़कने का डर, परिवार ने रखी 1 बड़ी डिमांड