कुवैत हादसे को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने भारतीयों की मदद के लिए एक मंत्री को कुवैत भेज दिया है।
नई दिल्ली. कुवैत में बुधवार को हुए अग्निकांड में 40 भारतीयों सहित कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई भारतीय घायल भी हो गए हैं। चूंकि जिस बिल्डिंग में भीषण आग लगी, उसमें अधिकतर भारतीय ही रहते हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने भारतीयों की मदद के लिए विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को कुवैत जाने के निर्देश दिये हैं। ताकि वहां भारतीयों की उचित मदद कर सकें।
40 भारतीय की मौत 50 घायल
आपको बतादें कि बुधवार को दक्षिणी कुवैत के अल मंगफ में अलसुबह एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। इस बिल्डिंग में अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। बताया जा रहा है कि करीब 160 से अधिक लोग इस बिल्डिंग में रहते हैं। हादसे के दौरान कई लोगों की दम घुटने तो कुछ लोगों की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई। वहीं कुछ लोग जान बचाने के चक्कर में बिल्डिंग से कूदे तो वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कुल 41 लोगों की कुवैत में इस हादसे से मौत हुई है। जिसमें से करीब 40 भारतीय हैं। इसी प्रकार करीब 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुवैत में हुई इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास कुवैत में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। भारतीय राजनायिक मिशन के अफसर कुवैत के प्रशासन के सज्ञथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
भारत लाए जाएंगे सभी शव
इस मामले में विदेशी मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि पीएम के निर्देशानुसार विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को अग्निकांड में घायल हुए लोगों की मदद करने और इस दुखद घटना में मृत लोगों के शवों को भारत लाने के लिए वहां के लोगों से समन्वय स्थापित करने के लिए कुवैत भेजा है।
यह भी पढ़ें: कुवैत में भीषण हादसा, 40 भारतीयों सहित 41 की मौत, 30 गंभीर घायल, देखें वीडियो