कुवैत की जिस बिल्डिंग में लगी भीषण आग आखिर उस इमारत में क्या रहे थे भारतीय? जानें वजह

कुवैत के मंगफ शहर में बुधवार (12 जून) को बिल्डिंग हाउसिंग वर्कर्स में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 41 भारतीयों की मौत हो गई। इस घटना पूरे शहर में हलचल मच गई।

Kuwait Fire Incident: कुवैत के मंगफ शहर में बुधवार (12 जून) को बिल्डिंग हाउसिंग वर्कर्स में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 41 भारतीयों की मौत हो गई। इस घटना पूरे शहर में हलचल मच गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सुबह लगभग 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आग की लपटों ने तेजी से इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी इमारत में फैल गई, जिससे कई लोग अंदर फंस गए।रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में पुलिस कमांडर का हवाला देते हुए कहा, "जिस इमारत में आग लगी, उसका इस्तेमाल घरेलू कामगारों के लिए किया जाता था और वहां बड़ी संख्या में कर्मचारी रहते थे। दर्जनों लोगों को बचाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से, आग के धुएं के कारण कई लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि कुवैत में के जिस इमारत में आग लगी उसमें सिर्फ काम करने वाले लोग ही रहते थे। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में करीब 160 लोग रहते थे, जिनमें से अधिकतर भारतीय थे। घटनास्थल वाली जगह में रहने वाले लोग एक ही कंपनी में काम करते थे। मरने वाले लोगों में ज्यादातर दक्षिण भारत के ही लोग थे। मरने वाले दस भारतीय नागरिकों में से भी पांच केरल के थे। स्थानीय पुलिस कमांडर ने बताया कि हादसे के समय बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे।

Latest Videos

घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया

कुवैत के मंगफ शहर की इमारत में आग लगने के बाद बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस पर कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आग के कारण लगभग 43 लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने अस्पतालों में जाकर घायलों का हालचाल पूछा।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जताया दुख

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा सदमा पहुंचा। कथित तौर पर 40 से अधिक मौतें हुई हैं और 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारे राजदूत शिविर में गए हैं। हम आगे की जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई है। जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा।"

 

 

ये भी पढ़ें: कुवैत में भीषण हादसा, 40 भारतीयों सहित 41 की मौत, 30 गंभीर घायल, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde