
कुवैत. कुवैत के मंगाफ शहर में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें से 40 लोग भारतीय हैं। जिनकी मौत हुई है। इस बिल्डिंग में 160 से अधिक मजदूर रहते थे। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। क्योंकि जैसे ही आग की लपटें उठने लगी, वे जान बचाने के लिए बिल्डिंग से ही कूदने लगे थे।
रसोई से फैली आग, कूदने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे बिल्डिंग में स्थित लेबर कैंप की रसोई में आग लग गई थी।। आग से बचने के लिए कई लोग बिल्डिंग से कूदने लगे। जिससे कई लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की झुलसने से तो कई लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने के कारण हो गई है। बताया जा रहा है कि अभी तक करीब 41 लोगों की मौत हुई है। जिसमें से करीब 40 भारतीय भी शामिल है।
मजदूरों से भरी बिल्डिंग में लगी आग, इमरजेंसी नंबर जारी
बताया जा रहा है कि कुवैत की जिस बिल्डिंग में आग लगी है। उसमें अधिकतर मजदूर लोग रहते थे। इस भीषण हादसे के लिए कुवैत की सरकार ने बिल्डिंग के मालिक को जिम्मेदार बताया है। क्योंकि वहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। इस कारण आग कुछ ही देर में फैल गई। जिससे पूरी बिल्डिंग तहस नहस हो गई। कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इमर्जेंसी नंबर +965-65505246 जारी किया है। इस फोन नंबर पर बात कर आप अपने लोगों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: B.Tech की छात्रा ने इंदौर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी आत्महत्या करने की वजह
भीषण आग से कई लोगों की मौत
इस घटना के दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया था। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आग भीषण तरीके से लगी है। उसे बुझाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। आग के कारण धुआं भी भयंकर निकल रहा है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी, वहां गैस सिलेंडरों के होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
यह भी पढ़ें: महिला कांस्टेबल मुसीबत में फंसी, पुलिस अफसर ने अब मांग लिया डेथ सार्टिफिकेट
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।