एलोन मस्क ने अपनी स्पेसएक्स इंटर्न के साथ बनाए थे यौन संबंध, रिपोर्ट में और भी खुलासा

एलोन मस्क पर एक इंटर्न समेत अपने दो कर्मचारियों के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही एलोन पर महिला कर्मचारी पर अपना बच्चे पैदा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया गया है। 

वर्ल्ड न्यूज। स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार है। फिलहाल उनको लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। एक रिपोर्ट में किए गए दावे के तहत स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क पर एक इंटर्न समेत कंपनी की दो कर्मचारियों के साथ यौन संबंध बनाने और एक अन्य कर्मचारी से अपने बच्चा पैदा करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया है।

एलोन पर एलएसडी, कोकीन और केटामाइन के प्रयोग का आऱोप 
स्पेस एक्स के सीईओ एलोन मस्क जैसी बड़ी हस्ती पर इस तरह के आरोप लगना हैरान करने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक अरबपति अपनी कंपनियाों टेस्ला और स्पेसएक्स दोनों में कुछ ऐसा ही माहौल बनाकर रखा था जिससे महिला कर्मचारी असहज महसूस करने लगीं। एलोन के खिलाफ इससे पहले भी कई बार इस प्रकार के आरोप लग चुके हैं। यह भी बात सामने आ रही है कि बोर्ड के सदस्यों के साथ काम के दौरान वह रेगुलर एलएसडी, कोकीन, एक्स्टसी, मशरूम और केटामाइन जैसी दवाओं को प्रयोग करते थे।

Latest Videos

पढ़ें एलन मस्क का पीएम मोदी को बधाई संदेश, साथ ही जताई ये उम्मीद, जानें क्या

'होस्टाइल वर्क एनवायरमेंट' बनाने का आरोप
एलोन मस्क को विश्व की सफलतम हस्तियों में से एक कहा जा सकता है। मस्क पर आरोप है वह ऑफिस में 'होस्टाइल वर्क एनवायरमेंट' क्रिएट करके रखते थे। मतलब जैसे उनपर कंपनी के कर्मचारियों से बंधुआ मजदूरों जैसे व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। यहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कम सैलरी दी जाती थी और शिकायत पर नौकरी से निकाल देने का भी आरोप लगाया गया है। शिकायतों में पूर्व कर्मचारियों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि ऑफिस उन पर कार्यस्थल पर यौनवादी संस्कृति बनाए रखने का आरोप भी लगाया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?