मलावी के उप राष्ट्रपति का प्लेन क्रैश: वीपी सौलोस चिलिमा सहित 10 लोगों की मौत

देश के नाम लाइव मैसेज में राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने उपराष्ट्रपति सहित 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी देते हुए दु:ख जताया है।

 

Malawi Vice President Plane crash: मलावी के उप राष्ट्रपति सौलोस चिलिमा का प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन में उप राष्ट्रपति के अलावा 9 अन्य लोग भी सवार थे। उप राष्ट्रपति को ले जा रहा मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट एक दिन पहले लापता हो गया था। मंगलवार को देश के उत्तरी क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में प्लेन का मलबा मिला। इस हादसा की पुष्टि राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने की है। देश के नाम लाइव मैसेज में राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने उपराष्ट्रपति सहित 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी देते हुए दु:ख जताया है।

मलावी के राष्ट्रपति चकवेरा ने राज्य टेलीविजन पर एक लाइव संबोधन के दौरान बताया कि एक दिन से अधिक समय तक चली गहन खोज के बाद सैन्य विमान का मलबा देश के उत्तरी क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके में मिला। कोई भी जीवित नहीं बचा।

Latest Videos

देर रात तक अपडेट देते रहे राष्ट्रपति

विमान में मलावी के उपराष्ट्रपति चिलिमा और नौ अन्य व्यक्ति सवार थे। सोमवार को वह लापता हो गया था। सोमवार की सुबह राजधानी लिलोंग्वे से उड़ान भरने के बाद विमान कथित तौर पर रडार से गायब हो गया। इसे स्थानीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे (09:00 BST) तक उत्तर में स्थित म्ज़ुज़ू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। विमान के अचानक गायब होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सोमवार देर रात राष्ट्रपति चकवेरा ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट देते हुए कहा यह दिल दहला देने वाली घटना है। सैनिक अभी भी खोज कर रहे हैं और मैंने सख्त आदेश दिए हैं कि जब तक विमान नहीं मिल जाता, तब तक ऑपरेशन जारी रहना चाहिए। मुझे पता है कि हम सभी डरे हुए और चिंतित हैं। मैं भी चिंतित हूं लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं उस विमान को खोजने के लिए कोई भी उपलब्ध संसाधन नहीं छोड़ूँगा और मैं उम्मीद की हर किरण को थामे हुए हूँ कि हम जीवित बचे लोगों को खोज लेंगे।

यह भी पढ़ें:

भारत में 2030 तक 10 करोड़ नौकरियां सृजित करने में सक्षम होगा, PHDCCI का दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम