मलावी के उप राष्ट्रपति का प्लेन क्रैश: वीपी सौलोस चिलिमा सहित 10 लोगों की मौत

देश के नाम लाइव मैसेज में राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने उपराष्ट्रपति सहित 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी देते हुए दु:ख जताया है।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 11, 2024 11:39 AM IST / Updated: Jun 11 2024, 11:48 PM IST

Malawi Vice President Plane crash: मलावी के उप राष्ट्रपति सौलोस चिलिमा का प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन में उप राष्ट्रपति के अलावा 9 अन्य लोग भी सवार थे। उप राष्ट्रपति को ले जा रहा मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट एक दिन पहले लापता हो गया था। मंगलवार को देश के उत्तरी क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में प्लेन का मलबा मिला। इस हादसा की पुष्टि राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने की है। देश के नाम लाइव मैसेज में राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने उपराष्ट्रपति सहित 10 लोगों के मारे जाने की जानकारी देते हुए दु:ख जताया है।

मलावी के राष्ट्रपति चकवेरा ने राज्य टेलीविजन पर एक लाइव संबोधन के दौरान बताया कि एक दिन से अधिक समय तक चली गहन खोज के बाद सैन्य विमान का मलबा देश के उत्तरी क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके में मिला। कोई भी जीवित नहीं बचा।

Latest Videos

देर रात तक अपडेट देते रहे राष्ट्रपति

विमान में मलावी के उपराष्ट्रपति चिलिमा और नौ अन्य व्यक्ति सवार थे। सोमवार को वह लापता हो गया था। सोमवार की सुबह राजधानी लिलोंग्वे से उड़ान भरने के बाद विमान कथित तौर पर रडार से गायब हो गया। इसे स्थानीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे (09:00 BST) तक उत्तर में स्थित म्ज़ुज़ू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। विमान के अचानक गायब होने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सोमवार देर रात राष्ट्रपति चकवेरा ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट देते हुए कहा यह दिल दहला देने वाली घटना है। सैनिक अभी भी खोज कर रहे हैं और मैंने सख्त आदेश दिए हैं कि जब तक विमान नहीं मिल जाता, तब तक ऑपरेशन जारी रहना चाहिए। मुझे पता है कि हम सभी डरे हुए और चिंतित हैं। मैं भी चिंतित हूं लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं उस विमान को खोजने के लिए कोई भी उपलब्ध संसाधन नहीं छोड़ूँगा और मैं उम्मीद की हर किरण को थामे हुए हूँ कि हम जीवित बचे लोगों को खोज लेंगे।

यह भी पढ़ें:

भारत में 2030 तक 10 करोड़ नौकरियां सृजित करने में सक्षम होगा, PHDCCI का दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia