टी20 विश्व कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या

न्यूयार्क में हुई यह भयावह घटना 9 जून की है। भारत-पाकिस्तान के टीमों के बीच टी20 विश्व कप में मुकाबला होना था।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 11, 2024 10:34 AM IST / Updated: Jun 11 2024, 04:28 PM IST

Pakistani Youtuber shot dead: टी20 विश्व कप 2024 के भारत-पाकिस्तान मैच के पहले तैयारियों की रिकॉर्डिंग के दौरान यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यूट्यूबर, न्यूयार्क मार्केट में लोगों की बाइट दे रहा था, इसी दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड से उसने बात करने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया। इसी दौरान गार्ड को गुस्सा आ गया और उसने यूट्यूबर को गोली मार दी।

न्यूयार्क में हुई यह भयावह घटना 9 जून की है। भारत-पाकिस्तान के टीमों के बीच टी20 विश्व कप में मुकाबला होना था। दोनों देशों के बीच मैचों को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स का जोश काफी हाई था। पाकिस्तानी यूट्यूबर साद अहमद भी इसके कवरेज के लिए गए थे। यूट्यूबर नासाउ काउंटी स्टेडियम में मैच को लेकर लोगों से बात कर रहा था। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, कथित तौर पर यूट्यूबर न्यूयॉर्क के मोबाइल मार्केट में गया और कई दुकानदारों की वीडियो बाइट ली। इसी दौरान उसने एक गार्ड से बात करने की कोशिश की। लेकिन गार्ड उस बातचीत में शामिल होने से मना करता रहा लेकिन यूट्यूबर शामिल करने की कोशिश करता रहा। 

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गार्ड को वीडियो शूट में शामिल किया जाना नागवार लगा। उसने साद से ऐसा करने के लिए मजबूर न करने का आग्रह किया। गार्ड ने अपना आपा खो दिया। उसने बिना देर किए यूट्यूबर को गोली मार दी। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचवाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घर का एकमात्र कमाने वाला

यूट्यूबर के एक करीबी दोस्त ने बताया कि वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। अब उसके घर के लोगों को आजीविका के संकट से गुजरना पड़ेगा।

पुलिस ने किया गार्ड को अरेस्ट

पुलिस ने यूट्यूबर की हत्या के बाद क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है। फुटेज से पता चला कि गोली लगने से पहले यूट्यूबर गार्ड से बात कर रहा था। इस मामले में गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्टाग्राम पोस्ट में गार्ड ने बताया कि वह लगातार माइक को मेरे चेहरे के पास लाकर वीडियो बना रहा था। मैं अपना आपा खो बैठा और उस पर गोली चला दी।

यह भी पढ़ें:

चीन-पाकिस्तान की सैन्य सांठगांठ मोदी 3.0 की बड़ी चुनौती, करना होगा सेना को भविष्य के लिए तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts