खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी, पीएम मोदी करनेवाले थे लोकार्पण

Published : Jun 12, 2024, 05:09 PM ISTUpdated : Jun 12, 2024, 05:26 PM IST
Mahatma Gandhi

सार

खालिस्तानियों ने इटली में तैयार हुई महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया है। इस प्रतिमा का लोकार्पण पीएम मोदी करने वाले थे। लेकिन इससे पहले भी खालिस्तानियों ने प्रतिमा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है।

इटली. जी 7 शिखर सम्मेलन से पहले खालिस्तानियों ने बड़ी घटना कर दी है। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया है। इसी के साथ काले रंग से हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखे हैं। हालांकि ये फोटो वायरल होने के बाद इटली प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा को ठीक करवा दिया है। नारे भी साफ करवा दिये हैं।

 

खालिस्तानियों की काली करतूत

आपको बतादें कि 13 से 15 जून तक इटली में जी 7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को भी बुलावा भेजा है। चूंकि अब जी7 शिखर सम्मेलन में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में इटली में सुरक्षा के ​इंतजाम भी पुख्ता किये गए हैं। इसके बावजूद खालिस्तानियों की इस काली करतूत ने पुलिस और प्रशासन को भी हिला कर रख दिया है। इस मामले में भारतीय विदेशी मंत्रालय ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले को उठाया है। विदेशी सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि गांधी जी की प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है। इस मामले में इटली के अधिकारियों से भी जरूरी कार्रवाई के लिए चर्चा की गई है।

प्रतिमा पर लिखे नारे

खालिस्तानियों ने इटली में आयोजित होने वाली जी7 बैठक से पहले इस घटना को अंजाम देकर इटली में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखे हैं। इस मामले में इटली के प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि प्रतिमा कोठी करवा दिया है। जो नारे लिखे नजर आ रहे हैं। उन्हें भी साफ करवा दिया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?