PM मोदी 5 देशों के दौरे पर रवाना, घाना से ब्राजील तक होगा डिप्लोमैटिक मिशन, BRICS सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Published : Jul 02, 2025, 12:15 PM IST
5 देशों की यात्रा पर पीएम मोदी

सार

PM Modi 5 Nation Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरे का मकसद ग्लोबल साउथ के देशों से रिश्ते मजबूत करना है। वे ब्राजील में पीएम मोदी BRICS शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

PM Modi 5 Nation Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 5 देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर रवाना हो गए हैं। इस 8 दिवसीय दौरे का उद्देश्य भारत और ग्लोबल साउथ के प्रमुख देशों के बीच रिश्तों को और गहरा करना है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ब्राजील में आयोजित हो रहे BRICS शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।

घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने घाना दौरे के दौरान घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा से औपचारिक मुलाकात करेंगे। इस अहम बैठक में दोनों नेता भारत-घाना के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और भविष्य में ऊर्जा, रक्षा, अर्थव्यवस्था और विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस यात्रा के दौरान घाना के ऐतिहासिक स्थल क्वामे नक्रूमा मेमोरियल पार्क का भी दौरा करेंगे। बता दें कि यह पार्क घाना के पहले राष्ट्रपति डॉ. क्वामे नक्रूमा की याद में बनाया गया है। इन्होने शांतिपूर्ण आंदोलन के जरिए अपने देश को स्वतंत्रता दिलाई थी।

 

 

BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

5 और 6 जुलाई को प्रधानमंत्री ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होने वाले BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील ने भारत की कई अहम रक्षा तकनीकों में गहरी रुचि दिखाई है, जो दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत कर सकती हैं। इन तकनीकों में बैटलफील्ड कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल है, जो युद्ध के मैदान में सैनिकों के बीच बेहतर संचार सुनिश्चित करता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर लगाएगा 500% टैरिफ,भारत पर क्या पड़ेगा असर? जानें सबकुछ

8 और 9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे मोदी

पीएम मोदी का अंतिम पड़ाव होगा नामीबिया होगा। यहां वह 8 और 9 जुलाई को पहुंचेंगे। इस दौरे का मकसद दक्षिणी अफ्रीका के देशों के साथ भारत की दोस्ती और साझेदारी को मजबूत करना है। इसमें खास ध्यान सौर ऊर्जा, खनिज, पढ़ाई-लिखाई और इलाज जैसे क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने पर दिया जाएगा।

2 जुलाई से 9 जुलाई तक का यह 8 दिन का दौरा पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की सबसे लंबी विदेश यात्रा है। यह अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के साथ भारत की नजदीकी बढ़ाने और BRICS जैसे वैश्विक मंचों पर सक्रिय भूमिका निभाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?