कनाडा में हुए एक भयंकर रोड एक्सीडेंट में 5 भारतीय छात्रों की मौत, काल बने स्पीड में दौड़ते ट्रेलर

कनाडा के टोरंटो(near Toronto,Canada) में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे( Road accident) में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। यह जानकारी टोरंटो में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया( Ajay Bisaria, High Commissioner of India to Canada) ने दी। 13 मार्च यानी शनिवार की तड़के करीब 3:45 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर उनकी वैन से टकरा गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 3:20 AM IST / Updated: Mar 14 2022, 08:57 AM IST

टोरंटो, कनाडा.कनाडा के टोरंटो(near Toronto,Canada) में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे( Road accident) में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई। यह जानकारी टोरंटो में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया( Ajay Bisaria, High Commissioner of India to Canada) ने दी। उन्होंने बताया कि हादसे में दो अन्य छात्र भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिसारिया ने बताया कि टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास की टीम सहायता के लिए पीड़ितों के दोस्तों के संपर्क में है।

यह भी पढ़ें-सऊदी अरब : 2018 से अब तक 2 लाख महिलाओं ने बनवाए ड्राइविंग लाइसेंस, 5 फीसदी बढ़ी कारों की बिक्री

Latest Videos

shocking accident:वैन से टकराई थी एक ट्रैक्टर- ट्रेलर
ओंटारियो प्रांतीय पुलिस के क्विंटे वेस्ट डिटेचमेंट के अनुसार, ये छात्र एक वैन में बैठकर जा रहे थे। 13 मार्च यानी शनिवार की तड़के करीब 3:45 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रेलर उनकी वैन से टकरा गया। इस हादसे में वैन में सवार पांच छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मरने वाले छात्रों की पहचान 24 वर्षीय हरप्रीत सिंह, 21 वर्षीय जसपिंदर सिंह, 22 वर्षीय करनपाल सिंह, 23 वर्षीय मोहित चौहान और 23 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। कनाडा पुलिस के मुताबिक सभी मॉन्ट्रियल और ग्रेटर टोरंटो एरिया में पढ़ रहे थे। हादसे में घायल दो छात्रों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रेलर के ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद राजमार्ग की एक लाइन बंद करनी पड़ी थी, जिसे कुछ समय बाद खोला जा सका।

यह भी पढ़ें-रिकार्ड बनाने के लिए एक दिन में 81 लोगों को उतारा मौत के घाट, इस अनोखे रिकार्ड के बारे में जान रूह कांप उठेगी

एक हफ्ते पहले भी तीन भारतीय छात्रों की मौत हुई थी
हफ्तेभर पहले भी एक सड़क दुर्घटना में तीन भारतीय छात्रों की मौत हुई थी। यह हादसा कनाडा के ओंटारियो में सार्निया के पास हुआ था। मरने वाले छात्रों की पहचान बैरी टाउन निवासी गुरिंदरपाल लिधर (31), मोनो टाउन, ओंटारियो, सनी खुराना (24), ब्रेंटफोर्ड और किरणप्रीत सिंह गिल (22) के रूप में हुई थी। ये तीनों पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, ओंटारियो के हैदर शहर में हाईवे 6 के पास आर्थर के वेलिंगटन रोड पर इनकी वैन ट्रेलर से टकरा गई थी।

यह भी पढ़ें-भीड़ को कुचलते समय नशे में धुत्त था बीजद विधायक, लोगों ने सड़क पर की थी धुनाई, बीजेपी ने की जेल भेजने की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला