इंडोनेशिया (Indonesia) के सुमात्रा द्वीप (Sumatra island) के पश्चिमी तट पर सोमवार तड़के एक जोरदार भूकंप आया है। तेज भूकंप आते ही लोग घरों से निकलकर भागने लगे। हर ओर अफरातफरी मच गई। भूकंप (earthquake in Sumatra island) से हुए नुकसान या जानमाल के खतरे की कोई सूचना नहीं मिल सकी है।
मनीला। इंडोनेशिया (Indonesia) के सुमात्रा द्वीप में भूकंप के तेज झटकों के बाद फिलीपींस (Phillippines) में भी शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भूकंप इतना शक्तिशाली था कि राजधानी मनीला (Manila) की इमारतें जोर से हिलने लगीं। हालांकि, कम समय के लिए महसूस हुए झटके की वजह से लोग आराम से घरों में सोते रहे, कोई खास अफरातफरी नहीं महसूस हुई। फिलहाल, यहां भी नुकसान के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं आ सकी है। किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: सुमात्रा द्वीप पर भूकंप का जोरदार झटका, एक मिनट तक महसूस हुआ 6.7 तीव्रता का भूकंप, लोग घर छोड़ भागे
6.4 तीव्रता का था भूकंप
फिलीपींस में आया भूकंप बेहद शक्तिशाली था। इसकी तीव्रता 6.4 रही। भूकंप सोमवार सुबह 5:05 (2105 जीएमटी) पर महसूस किया गया। इसका केंद्र लुज़ोन द्वीप पर बाटन प्रांत के मोरोंग से 110 किलोमीटर (68 मील) दूर था। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटकों से पास के मनीला के निवासी अपनी इमारतों के हिलने से जाग गए। गहरे झटकों की तुलना में उथले भूकंप अधिक नुकसान करते हैं, लेकिन फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान ने कहा कि नुकसान की उम्मीद नहीं है।
लूजॉन से दूर एक द्वीप ऑक्सिडेंटल मिंडोरो में लुबांग शहर के कार्यवाहक पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट अरस्तू कलयाग ने कहा कि यह बेहद शक्तिशाली था। भूकंप आया तो ऐसा लग रहा था कि इमारतें झूम रहीं हों, जैसे कि यह किनारे पर नाच रहा है। उन्होंने कहा कि काफी लोग इस तरह के भूकंपों के आदी हैं, इसलिए वे बाहर नहीं भागे और न ही घबराए।"
कम समय के लिए आया भूकंप
मोरोंग के पुलिस प्रमुख कैप्टन मिशेल गाजियोला ने बताया कि भूकंप थोड़ा मजबूत था लेकिन संक्षिप्त था। हम ठीक हैं। ज्यादातर लोग अभी भी सो रहे हैं।
रिंग ऑफ फायर की वजह से आए दिन भूकंप
रिंग ऑफ फायर पर अपने स्थान के कारण फिलीपींस नियमित रूप से भूकंपों के झटके महसूस करता रहता है, जो तीव्र भूकंपीय गतिविधि का एक चाप है, यह जापान से दक्षिणपूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन में फैला हुआ है।
यह भी पढ़ें:
रूस की ये कैसी नैतिकता: महिलाओं और बच्चों पर सैनिकों ने बरसाई गोलियां, बच्चा समेत सात महिलाओं की मौत
OMG...9 जिंदा सांपों और सींग वाली 43 छिपकलियों को पैंट के अंदर रखकर घूम रहा था यह शख्स