Hindi

गृहयुद्ध की ओर पाकिस्तान, इमरान समर्थक और सेना आमने-सामने, कई मौतें

Pakistan Unrest: पाकिस्तान में एक बार फिर गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं और सेना के बीच भीषण जंग छिड़ी है जिसमें कईयों की जान चली गई है।

Hindi

इस्लामाबाद कूच के बाद बिगड़े हालात

इमरान खान की रिहाई को लेकर पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद तक प्रोटेस्ट कर रहे हैं। सरकार ने उनको रोकने की कोशिश की तो समर्थक उग्र हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेकाबू हुए हालात

भारी संख्या में समर्थकों के इस्लामाबाद कूच करने के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता और जनरल आसिम मुनीर की सेना आमने-सामने हो चुकी है।

Image credits: AFP
Hindi

पीटीआई कार्यकर्ताओं पर जवानों को कुचलकर मारने का आरोप

पीएम शहबाज शरीफ सरकार का दावा है कि इमरान समर्थकों के हमले में पाकिस्तान रेंजर्स के कई जवान मारे गए हैं। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों से कुचल कर मार डाला है।

Image credits: social media DW Asia
Hindi

शिपिंग कंटेनर और कंक्रीट बैरियर के बैरिकेड्स

प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद नहीं पहुंच सकें इसके लिए सरकार ने शिपिंग कंटेनर, कंक्रीट बैरियर से बैरिकेड्स कर सड़कों को बंद कर दिया था।

Image credits: Social media
Hindi

शूट-एट-साइट का आदेश

पाकिस्तान में बिगड़े हालात को संभालने के लिए सरकार ने माहौल खराब करने वालों को शूट एट साइट का आदेश दिया है।

Image credits: AFP
Hindi

सरकार पर प्रोटेस्ट कुचलने और निर्दोषों को गोली मारने का आदेश

पाकिस्तान पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने सरकार से निर्दोषों पर गोली चलाने से परहेज करने की अपील की है।

Image credits: AFP
Hindi

जमकर हो रही आगजनी और हिंसा

इस्लामाबाद के पास और पंजाब प्रांत में हुई झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई। कम से कम 119 अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। 22 पुलिस वाहनों को फूंक दिया है।

Image credits: social media DW Asia

मेजर से कर्नल तक...पाकिस्तानी सैनिकों को मिलती कितनी सैलरी ?

बंधकों को छोड़ने पर लाखों डॉलर इनाम, गाजा में नेतन्याहू का बड़ा ऑफर

ब्रा-पैंटी में सरेआम घूमने वाली लड़की के साथ ईरान ने क्या किया?

2025 में किसको मिली G20 की मेजबानी, जानें सम्मेलन की 10 बड़ी बातें