इजरायल और हमास के बीच साल भर से अधिक समय से जंग जारी है। लाखों लोग मारे जा चुके हैं लेकिन इजरायल न हमास को खत्म कर सका न अपने बंधकों को छुड़ा न सका। अब उसने नया पैंतरा अपनाया है।
गाजा को तबाह करने वाले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने रक्षा मंत्री इजराइल कॉट्स के साथ बुधवार को गाजापट्टी पहुंचे।
पीएम नेतन्याहू, गाजापट्टी में एक सीक्रेट जगह पहुंचे और फिलिस्तीनियों से बातचीत की।
नेतन्याहू ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए फिलिस्तीनियों को बड़ा ऑफर दिया है।
पीएम नेतन्याहू ने हर बंधक के लिए 50 लाख डॉलर यानी करीब 38 करोड़ रुपये के इनाम का वादा किया है। साथ ही सुरक्षित निकालने का भी वादा किया।
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग जारी है। इजरायल उस दिन से लगातार हमले कर रहा। लाखों लोग पलायन कर चुके हैं।
गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है। हजारों लोग भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। इजरायल ने सारी सुविधाएं रोक दी है। हजारों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
हमास ने 250 इजरायली और विदेशियों को बंधक बनाया था। कुछ बंधक तो सशर्त छोड़ दिया गया लेकिन अभी भी 100 के आसपास बंधक हैं।
भारी तबाही मचाने के बाद भी इजरायल बंधकों को छुड़ा पाने में लाचार है तो अब पीएम नेतन्याहू ने स्वयं पहुंचकर इनाम का ऐलान किया।