ईरान में हिजाब के विरोध में कुछ दिनों पहले एक लड़की ने कैंपस में अपने कपड़े उतार दिए थे। उसने ब्रा-पैंटी में ही विरोध-प्रदर्शन किया था।
खुलेआम कपड़े उतारने वाली इस लड़की को ईरान की अदालत ने रिहा कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि लड़की मानसिक तौर पर बीमार थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की को अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों को पता चला कि उसकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है। बाद में उसे परिवार को सौंप दिया गया।
बता दें कि नवंबर की शुरुआत में तेहरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए थे। वो कैंपस में ही ब्रा-पैंटी में घूमती नजर आई थी।
लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे ईरान में ये खबर आग की तरह फैल गई। ईरान में 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद महिलाओं के लिए एक ड्रेस कोड़ लागू है, जिसमें सिर ढंकने जरूरी है।
ईरान में महिलाओं के लिए सख्त ड्रेस कोड होने के बाद भी लड़की ने जिस तरह पब्लिकली अपने कपड़े उतारे उसे देखकर लग रहा था कि उसे ईरान में कड़ी सजा मिलेगी।
हालांकि, लड़की को सजा तो दूर बल्कि उसे उस यूनिवर्सिटी से भी बर्खास्त नहीं किया गया, जहां उसने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया था।
बता दें कि ईरान में औरतों के लिए ड्रेस कोड फॉलो कराने का काम मॉरल पुलिस करती है। किसी ने कानून तोड़ा तो उसे कानून के मुताबिक, सजा दी जाती है।
बता दें कि 2022 में ड्रेस कोड के खिलाफ 22 साल की लड़की महसा अमीनी ने विरोध किया था। बाद में पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था।