Hindi

ब्रा-पैंटी में सरेआम घूमने वाली लड़की के साथ ईरान ने क्या किया?

Hindi

अंडरवियर में ही पूरे कैंपस में घूमी थी लड़की

ईरान में हिजाब के विरोध में कुछ दिनों पहले एक लड़की ने कैंपस में अपने कपड़े उतार दिए थे। उसने ब्रा-पैंटी में ही विरोध-प्रदर्शन किया था।

Image credits: X-Twitter
Hindi

खुलेआम कपड़े उतारने वाली इस लड़की को ईरानी कोर्ट ने किया रिहा

खुलेआम कपड़े उतारने वाली इस लड़की को ईरान की अदालत ने रिहा कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि लड़की मानसिक तौर पर बीमार थी, जिसकी वजह से उसने ऐसा किया।

Image credits: X-Twitter
Hindi

लड़की की मेंटल हालत ठीक नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की को अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों को पता चला कि उसकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है। बाद में उसे परिवार को सौंप दिया गया। 

Image credits: X-Twitter
Hindi

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि नवंबर की शुरुआत में तेहरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए थे। वो कैंपस में ही ब्रा-पैंटी में घूमती नजर आई थी।

Image credits: adobe stock
Hindi

इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान में ड्रेस कोड

लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे ईरान में ये खबर आग की तरह फैल गई। ईरान में 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद महिलाओं के लिए एक ड्रेस कोड़ लागू है, जिसमें सिर ढंकने जरूरी है।

Image credits: freepik
Hindi

लड़की को सख्त सजा मिलने का था अंदेशा

ईरान में महिलाओं के लिए सख्त ड्रेस कोड होने के बाद भी लड़की ने जिस तरह पब्लिकली अपने कपड़े उतारे उसे देखकर लग रहा था कि उसे ईरान में कड़ी सजा मिलेगी।

Image credits: Getty
Hindi

यूनिवर्सिटी से भी नहीं किया गया सस्पेंड

हालांकि, लड़की को सजा तो दूर बल्कि उसे उस यूनिवर्सिटी से भी बर्खास्त नहीं किया गया, जहां उसने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया था।

Image credits: freepik
Hindi

ईरान में मॉरल पुलिस करती है ड्रेस कोड लागू कराने का काम

बता दें कि ईरान में औरतों के लिए ड्रेस कोड फॉलो कराने का काम मॉरल पुलिस करती है। किसी ने कानून तोड़ा तो उसे कानून के मुताबिक, सजा दी जाती है।

Image credits: Freepik@uzairniazi621
Hindi

2022 में हिजाब विरोध में गई थी महसा अमीनी की जान

बता दें कि 2022 में ड्रेस कोड के खिलाफ 22 साल की लड़की महसा अमीनी ने विरोध किया था। बाद में पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था।

Image credits: X-Twitter

2025 में किसको मिली G20 की मेजबानी, जानें सम्मेलन की 10 बड़ी बातें

पिचके गाल, दुबला शरीर..सुनीता विलियम्स से जानें उस फोटो का सच

पाकिस्तान की Kim Kardashian का MMS लीक,Mathira Mohammad की देखें10 PIC

इस पाकिस्तानी लड़की ने लिखा- इंडिया वालो आ जाओ, पढ़ें यूजर्स का जवाब