
इस्लामाबाद. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर आई है। यहां देश भर में करीब 50 हजार लोग डेंगू से पीड़ित मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक डेंगू से देशभर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू का सबसे ज्यादा असर इस्लामाब और रावलपिंडी शहर में है। अफसरों के मुताबिक, हाल ही में इन दोनों शहरों में 25 हजार लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए।
रावलपिंडी और इस्लामाबाद में 35 की जान गई
इस्लामाबाद के 2 सबसे बड़े अस्पतालों में अकेले 8 हजार पीड़ित पाए गए। रावलपिंडी और इस्लामाबाद में ही 35 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। इन दोनों शहरों में 750 मरीजों का इलाज चल रहा है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी हजारों लोग डेंगू से पीड़ित मिले हैं। कराची में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।