माली में आतंकियों का कहर, हमले में मारे गए 54 लोग

माली में आतंकवादी के हमले में 54 लोगों की मौत हो गई है। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। एक महीने पहले ही बुर्किना फासो से लगी सीमा के पास जिहादियों के हमले में 40 सैनिक मारे गए थे

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 1:36 PM IST

बामाको. माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। माली सरकार ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को मेनाका क्षेत्र में हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या शुरुआत में 15 बताई गई थी। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। माली सरकार ने इसे ‘‘आतंकवादी हमला’’ बताते हुए इसकी निंदा की। साथ ही बिना कोई सटीक आंकड़ा दिए कई लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की बात भी कही।

जिहादियों के हमले में मारे गए थे 40 सैनिक
सुरक्षा मजबूत करने और हमलावरों को पकड़ने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल भेज दिये गए हैं। माली सेना के 2012 में हुई बगावत में विद्रोहियों को मात देने में विफल रहने के बाद से उत्तरी माली अल-कायदा से जुड़े जिहादियों के नियंत्रण में है। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले ही बुर्किना फासो से लगी सीमा के पास जिहादियों के हमले में 40 सैनिक मारे गए थे।

Share this article
click me!